उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बाबा केदार को नहीं मिल रहा आराम! दिन में 23 घंटे खुल रहा मंदिर, रात दस बजे बाद संपन्न हो रही विशेष पूजाएं - kedarnath yatra 2024 - KEDARNATH YATRA 2024

kedarnath temple opening time, kedarnath yatra 2024 इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस बार केदारनाथ मंदिर को 24 में से लगभग 23 घंटे खुला रखा जा रहा है. एक घंटे में मंदिर की साफ-सफाई और श्रृंगार किया जा रहा है.

Etv Bharat
भक्तों के लिए 23 घंटे खुला केदारनाथ मंदिर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 7:25 PM IST

Updated : May 29, 2024, 9:22 PM IST

भक्तों के लिए 23 घंटे खुला केदारनाथ मंदिर (ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे देश-विदेश के भक्तों के लिये अच्छी खबर है. धाम पहुंच रहे भक्तों को हर समय बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं. दिन के समय 12 से एक बजे तक ही मंदिर के कपाट बंद किये जा रहे हैं. 12 से एक बजे तक बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है. साथ ही मंदिर की साफ-सफाई के बाद श्रृंगार किया जा रहा है. रात के समय बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से भक्तों की विशेष पूजाएं संपन्न करवाई जा रही हैं.

रिकार्ड संख्या में देश-विदेश के तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. 20 दिनों की केदार यात्रा में बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख पार हो गया है. भारी संख्या में धाम पहुंच रहे सभी भक्तों को बाबा केदार के दर्शन हों, इसके लिये मंदिर 24 में से लगभग 23 घंटे खुला हुआ है. सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक भक्त गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे से एक बजे तक मंदिर के कपाट बंद हो रहे हैं. इस एक घंटे में बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है, फिर मंदिर की साफ-सफाई और श्रृंगार किया जा रहा है. एक बजे से सायंकालीन आरती तक भक्तों को श्रृंगार दर्शन कराये जा रहे हैं.

रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से भगवान केदार की अनेक विशेष पूजाएं संपन्न करवाई जा रही हैं. रात के समय भी मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा है. संध्याकालीन आरती में हजारों की संख्या में भक्त मंदिर प्रांगण पहुंच रहे हैं. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक भक्त मंदिर के गर्भ गृह में जाकर दर्शन कर सकते हैं. एक बजे से रात तक श्रृंगार दर्शन और फिर रात को विशेष पूजा में भाग ले सकते हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, अब तक 12.69 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Last Updated : May 29, 2024, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details