रुद्रप्रयाग: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे देश-विदेश के भक्तों के लिये अच्छी खबर है. धाम पहुंच रहे भक्तों को हर समय बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं. दिन के समय 12 से एक बजे तक ही मंदिर के कपाट बंद किये जा रहे हैं. 12 से एक बजे तक बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है. साथ ही मंदिर की साफ-सफाई के बाद श्रृंगार किया जा रहा है. रात के समय बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से भक्तों की विशेष पूजाएं संपन्न करवाई जा रही हैं.
रिकार्ड संख्या में देश-विदेश के तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. 20 दिनों की केदार यात्रा में बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख पार हो गया है. भारी संख्या में धाम पहुंच रहे सभी भक्तों को बाबा केदार के दर्शन हों, इसके लिये मंदिर 24 में से लगभग 23 घंटे खुला हुआ है. सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक भक्त गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे से एक बजे तक मंदिर के कपाट बंद हो रहे हैं. इस एक घंटे में बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है, फिर मंदिर की साफ-सफाई और श्रृंगार किया जा रहा है. एक बजे से सायंकालीन आरती तक भक्तों को श्रृंगार दर्शन कराये जा रहे हैं.