उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

विधि विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंजी केदारपुरी, PM ने भक्तों को दी शुभकामनाएं - Kedarnath Yatra 2024 - KEDARNATH YATRA 2024

Kedarnath Temple Kapat Open, Chardham Yatra 2024 बारह ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि विधान के साथ वृष लग्न में खोल दिए गए हैं. आज सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले गए. इस दौरान पूरी केदारपुरी 'बम-बम भोले', 'जय बाबा केदार' के जयकारों से गूंज उठी. जिससे चारों तरफ का माहौल भक्तिमय हो गया. इसके साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का आगाज हो गया है.

Kedarnath Dham Kapat Open
केदारनाथ धाम के कपाट खुले (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 10, 2024, 7:16 AM IST

Updated : May 10, 2024, 3:54 PM IST

खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7:15 बजे विधि विधान और परंपरानुसार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. इस मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया. कपाट शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए.

केदारनाथ मंदिर के खुले कपाट: सबसे पहले प्रशासन की मौजूदगी में मुख्य द्वार का ताला खोला गया. इसके बाद गर्भ गृह का द्वार खोल दिया गया. गर्भगृह में रावल और मुख्य पुजारी की ओर से पूजा अर्चना के साथ ही आम दर्शन शुरू कर दिए गए. पहले दिन सुबह से शाम 5 बजे तक लगातार दर्शन जारी रहेंगे. इसके बाद 11 मई शनिवार को केदारनाथ में रक्षक देवता के रूप में भगवान भैरवनाथ के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार की आरती और भोग प्रसाद व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

9 मई को केदारनाथ पहुंची थी बाबा केदार की डोली: बीती 9 मई को विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची. जहां 'ॐ नमः शिवाय' और 'जय बाबा केदार' के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने डोली का स्वागत किया. इस दौरान सेना के 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुन से डोली का अभिनंदन किया गया. बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी डोली चार दिन की पैदल यात्रा के बाद गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे केदारनाथ धाम पहुंची.

केदारनाथ धाम पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज चार दिवसीय बदरी केदार की धार्मिक यात्रा के पहले दिन केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां केदार सभा के पुरोहितों और ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का स्वागत किया. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साक्षी बने. भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. जो बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर भी मौजूद रहेंगे.

सीएम धामी ने किए बाबा के दर्शन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम पहुंचे. जिसके बाद सीएम धामी ने बाबा केदार के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की गई तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. सबसे पहले सीएम धामी सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर वीवीआईपी हेलीपैड केदारनाथ धाम पहुंचे. इसके बाद केदारनाथ मंदिर गए और स्थलीय निरीक्षण किया, फिर देहरादून के लिए उड़ान भरी.

डीएम सौरभ गहरवार ने प्लास्टिक कचरा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश: रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने कपाट खुलने से पहले केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम की अगुवाई में केदारपुरी में मंदाकिनी और सरस्वती नदी समेत घाट किनारे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने खुद प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा उठाते हुए सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

केदारनाथ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद (फोटो- ईटीवी भारत)

डीएम सौरभ गहरवार ने केदारपुरी पहुंचते ही यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया. हेलीपैड, मुख्य मार्ग, आस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी-सरस्वती घाट, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान, अस्पताल समेत अन्य निर्माणाधीन कार्यों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए लगातार सफाई करने के निर्देश दिए.

पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा (फोटो- रुद्रप्रयाग पुलिस)

2 सुपर जोन, 3 जोन व 11 सेक्टरों में बांटा गया यात्रा मार्ग: चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. एसपी भदाणे ने पुलिस कार्मिकों को सभी विभागों के साथ आपसी समन्वय बनाकर यात्रा को सफल संचालित करने को कहा. इस बार यातायात के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय से सोनप्रयाग तक 2 सुपर जोन, 3 जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 10, 2024, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details