कटिहारः बिहार के कटिहार में मक्का किसानों के खून-पसीने से उपजी फसल को औने-पौने दाम में बेचकर भागने वाले एक नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 करोड़ 77 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. बैंकों में जमा 33 लाख रुपये को फ्रीज करा दिया है. इस गिरफ्तारी से किसानों को बड़ी राहत मिली है, जिनकी मेहनत को इस ठग ने अपनी चालाकी से लूटा था. इससे पहले पुलिस ने आरोपी के सहयोगी और रिश्तेदार कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार किया था.
कैसे की थी ठगी:पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने गिरफ्तारी के बाबत प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गौतम चौधरी फसलों की खरीद बिक्री का काम करता था. लेकिन, इस बार वो पहले से ठगी कर भागने का मन बना चुका था. इसलिए उसने करीब 2 हजार से अधिक किसानों से 22 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मक्का की फसल खरीदी. फिर बड़े व्यापारी को खरीद दर से कम में करीब 20 रुपये में बेचकर पैसे ले लिये. किसानों को उसके पैसे नहीं दिये और फरार हो गया.
कैसे पकड़ा गयाः एसपी ने बताया कि यह मामला करीब डेढ़ महीना पहले का है. इतनी बड़ी संख्या में किसानों से ठगी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट थी. इस बीच गौतम चौधरी का सहयोगी कृष्णा जायसवाल गिरफ्तार हुआ. उससे पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गौतम चौधरी को तलाश रही थी. लेकिन वह किसी एक शहर में लंबे समय तक नहीं ठहरता था. मोबाइल सिम और फोन भी लगातार बदल रहा था. इस बीच पुलिस को उसके आने के बारे में सूचना मिली और गिरफ्तार कर लिया गया.