मैसूर: कर्नाटक के मैसूर में शनिवार देर रात पुलिस ने कृष्णराजसागर (केआरएस) बांध बैकवाटर क्षेत्र के पास एक निजी भूमि पर आयोजित रेव पार्टी पर छापा मारा. पुलिस ने बताया कि इस दौरान युवक-युवतियों समेत 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया.
मैसूर के बाहरी इलाके में बैकवाटर क्षेत्र में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था और तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने रेव पार्टी होने के संदेह पर छापा मारा. मैसूर के पुलिस अधीक्षक विष्णुवर्धन के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया.
बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों का मेडिकल चेकअप कराया. पुलिस ने बताया कि पार्टी में इस्तेमाल किए गए वाद्य यंत्र और 30 से अधिक कारें भी जब्त की गई हैं.
मौके से कोई ड्रग्स नहीं मिला...
एसपी विष्णुवर्धन ने कहा, इलावाला पुलिस स्टेशन की सीमा में एक घटना हुई. हमारे एएसपी को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने छापा मारा. मौके पर कोई ड्रग्स नहीं मिली. हिरासत में लिए गए लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद हम इस पर कार्रवाई करेंगे. जांच में पता लगाना है कि पार्टी की योजना किसने बनाई थी.
पुलिस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी...
मैसूर में संदिग्ध रेव पार्टी मामले के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी. एसपी ने घटना के संबंध में उन्हें सूचित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक: बेंगलुरु के आलीशान होटल में विस्फोट की धमकी फर्जी निकली