बल्लारी: शहर के ब्रूसपेट थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद किए गए. इस संपत्ति को लेकर इसके मालिक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. फिलहाल पुलिस संपत्ति के मालिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को हैंडओवर करेगी.
जानकारी के अनुसार शहर की ब्रूसपेट पुलिस द्वारा रविवार को यहां एक बड़ा अभियान चलाया गया. इस दौरान एक घर से 5.60 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ-साथ 2 करोड़ रुपये के भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए. कांबली बाजार में हेमा ज्वेलरी शॉप के मालिक के घर पर छापा मारा गया.