दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयललिता के सोने और हीरे के आभूषणों को तमिलनाडु सरकार को ट्रांसफर करने का आदेश - तमिलनाडु सरकार को ट्रांसफर

Jayalalitha Gold-Diamond Jewelery- बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के गहनों को तमिलनाडु सरकार को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. इस फैसले के बाद तमिलनाडु सरकार सोने और हीरे के आभूषणों के निपटान पर आवश्यक कार्रवाई करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Jayalalitha (File Photo)
जयललिता (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 1:01 PM IST

बेंगलुरु:बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता से जब्त की गईं मूल्यवान वस्तुओं को पड़ोसी राज्य की सरकार को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. अदालत के फैसले के बाद तमिलनाडु सरकार इन सोने और हीरे के आभूषणों के निपटान पर आवश्यक कार्रवाई करेगी. ये आभूषण जयललिता और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मिले सबूतों का हिस्सा हैं.

न्यायालय ने पारित किया निर्देश
उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों पर मामले की सुनवाई कर्नाटक में की गई. इसलिए सभी साक्ष्य फिलहाल अदालत के संरक्षण के तहत कर्नाटक के खजाने में हैं. 32 अतिरिक्त शहर दीवानी एवं सत्र अदालत की अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश एच. ए. मोहन ने सोमवार को यह आदेश पारित किया है. अदालत ने पूर्व में कहा था कि जयललिता के परिजन उन संपत्तियों के हकदार नहीं हैं, जिन्हें जब्त किया गया है.

सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज की दायर याचिका
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने जयललिता की भतीजी जे. दीपा और भतीजे जे. दीपक द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था. गहनों को तमिलनाडु सरकार को ट्रांसफर करने का आदेश देते हुए विशेष अदालत के न्यायाधीश ने कहा कि गहनों की नीलामी करने के बजाय उन्हें तमिलनाडु के गृह विभाग के माध्यम से पड़ोसी राज्य को ट्रांसफर करना बेहतर है.

इसी आदेश में विशेष अदालत ने कर्नाटक को राज्य में चलाए गए मुकदमे के खर्च के लिए पांच करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया. भुगतान चेन्नई में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जयललिता से संबंधित खाते में सावधि जमा से किया जाएगा. जयललिता, उनकी पूर्व करीबी सहयोगी वी शशिकला, वी एन सुधाकरन और शशिकला की रिश्तेदार जे इलावरसी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा बेंगलुरु की विशेष अदालत द्वारा चलाया गया था.

ये भी पढ़ें-चुनाव के मद्देनजर 25 जनवरी से कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details