बेंगलुरु: कोविड-19 प्रबंधन में कथित अनियमितताओं के संबंध में शुक्रवार को विधानसभा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. यह मामला चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य लेखा अधिकारी डॉ. एम विष्णु प्रसाद की शिकायत पर डॉ. पीजी गिरीश, सरकारी अधिकारी रघु जीपी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अराजपत्रित अधिकारी मुनिराजू एन, दो कंपनियों लाज एक्सपोर्ट्स, प्रूडेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस, अज्ञात जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है.
प्रसाद ने अपनी शिकायत में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक एन 95 मास्क, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और अन्य सामग्री खरीदते समय कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता (केटीपीपी) का दुरुपयोग किया गया और कानून की सभी प्रक्रियाओं की अवहेलना की गई.