दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : फेसबुक दोस्त पर भरोसा कर बिजनेसमैन ने गंवाए 6.01 करोड़, मामला दर्ज - Facebook friend

Facebook friend : कर्नाटक में फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती के बाद एक कारोबारी से शेयर और आईपीओ रियायती मूल्य पर देने के नाम पर 6.01 करोड़ ठग लिए गए. धोखाधड़ी के शिकार कारोबारी ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

Cyber ​​Crime
साइबर धोखाधड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 5:17 PM IST

बेंगलुरु:फेसबुक पर मिले व्यक्ति पर भरोसा करते हुए एक कारोबारी के द्वारा 6.01 करोड़ रुपये गंवा दिए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरोपियों ने कारोबारी से कंपनी के शेयर और आईपीओ रियायती मूल्य पर दिए जाने की पेशकश कर रुपये ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की. इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

फेसबुक के माध्यम से 72 वर्षीय शिकायतकर्ता व्यापारी को कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में जानने वाले आरोपियों ने विश्वास किया कि वे विभिन्न कंपनियों के शेयर और आईपीओ रियायती मूल्य पर देंगे. वहीं व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में रहने वाले आरोपियों ने बदले में पिछले दिसंबर से 8 फरवरी तक कई चरणों में 6.01 करोड़ रुपये प्राप्त किए. हालांकि, जब उन्हें पता चला कि केरल के एक निवेशक ने इन कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, तो व्यवसायी को संदेह हुआ कि यह एक धोखाधड़ी नेटवर्क है. इसके बाद उसने अपने पैसे वापस मांगे. हालांकि, आरोपी कंपनियों ने शिकायत की है कि वे कई कारणों से भुगतान में देरी कर रही हैं.

फिलहाल पैसे गंवाने वाले कारोबारी ने आरोपी कंपनियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. चंद्रगुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता कारोबारी को फेसबुक विज्ञापन के माध्यम से आरोपी के बारे में पता चला. बाद में, शेयर और आईपीओ देने के वादे पर लगभग 26 खातों में पैसे जमा करके धोखाधड़ी की गई.

उन्होंने बताया कि हर दिन 3 से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के 4 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे मामलों में जान-पहचान बढ़ाने वाले आरोपियों को व्हाट्सएप ग्रुप में बुलाया जाता है. इतना ही नहीं इसमें अन्य संदेश भेजकर दूसरों को प्रोत्साहित करते हैं कि उन्हें भी लाभ हुआ है. ऐसे समूहों में अन्य सदस्य भी हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं. इसमें धोखेबाज स्वयं सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. ये लोग अलग-अलग खातों में पैसे डालकर और लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -तेलंगाना : शेयर बाजार में निवेश का मैसेज देकर लोगों से की करोड़ो की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details