करनाल: अमेरिका में सड़क हादसे में हरियाणा के युवक की मौत हो गई. राहुल नाम का युवक करनाल जिले के बलड़ी गांव में रहता था. 23 साल का राहुल अमेरिका में पार्सल डिलीवरी का काम करता था. जब वो डिलिवरी के लिए जा रहा था तो उसकी बाइक को रेड लाइट पर रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में राहुल की मौत हो गई. अब युवक के शव को भारत वापस लाने की कोशिशें जारी हैं.
करनाल के युवक की अमेरिका में मौत: राहुल के परिजनों ने बताया कि वो करनाल के वसंत विहार इलाके में रहते हैं. राहुल के पिता का सपना था कि उसका बेटा विदेश में काम करें. इसके लिए उसने 50 लाख रुपये का कर्ज लिया और 6 महीने पहले डंकी के रास्ते उसे अमेरिका भेज दिया. करीब 2 महीने पहले ही राहुल को वाशिंगटन में पार्सल डिलीवरी की का काम मिला. राहुल पार्सल वाली गाड़ी चलाता था.
डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था युवक: 30 मई की रात 9 बजे राहुल रेड लाइट के पास अपनी गाड़ी में था. इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार कार ने राहुल की गाड़ी को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. राहुल जब वॉशिंगटन से घर नहीं पहुंचा, तो अमेरिका में रहने वाले रिश्ते में भाई रमन ने उसको फोन किया. फोन बंद आने पर रमन ने अपने साथियों के साथ राहुल की तलाश शुरू कर दी.