कानपुर:यूपी के कानपुर निवासी समाजवादी पार्टी के नेता को बिहार से एक धमकी भरा फोन आया है. जिसमें कहा गया है कि आपका भतीजा हमारे घर की इज्जत लेकर भाग गया है. मैं अपनी भतीजी को काट दूंगा, क्या आप अपने भतीजे को काटेंगे? इस पर सपा नेता ने लड़की के रिश्तेदार और पिता पर हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कानपुर नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्ष नगर निवासी सपा नेता वरुण मिश्रा के मुताबिक, उनका भतीजा सात्विक मिश्रा पुणे में नौकरी करता है. 11 जनवरी को सात्विक ने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसका मुजफ्फरपुर बिहार की रहने वाली युवती से अफेयर चल रहा है. युवती उससे तुरंत शादी करने का दबाव बना रही है. जैसे ही मां ने यह सुन तो उनके होश उड़ गए.
मां ने बेटे को लोक लाज का हवाला देते हुए समझाया कि अभी इस तरह का कोई कदम उठाना ठीक नहीं है. पहले हम युवती के घर वालों से बातचीत करेंगे. वरुण ने बताया कि 12 जनवरी को भतीजे की उसकी मां से बातचीत हुई तो उन्होंने उसे कानपुर आने के लिए कहा. इसके बाद से भतीजे का फोन लगातार बंद आ रहा है.
वरुण के मुताबिक, 15 जनवरी को रात करीब 8:58 पर उनके मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम आनंद राज बताया और कहा कि मेरी भतीजी घर से भाग गई है. तुम्हारा भतीजा लेकर भाग गया है. मेरी भतीजी नहीं मिल रही है, वह उसे तीन दिन खुद से ढूंढ रहे हैं. आप कहीं के तोप होंगे और मैं भी कहीं का फुसफुसिया बम नही हूं. कौसान्वदा विधायक मेरा छोटा भाई है.