छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कांकेर मुठभेड़ में तीन नक्सली हुए ढेर, मौके से नक्सलियों के हथियार भी बरामद

Kanker Naxal Encounter कांकेर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया. मौके से तीन नक्सलियों के शव और तीन हथियार बरामद हुए हैं.

Kanker Police Naxal Encounter
कांकेर में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2024, 11:21 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 6:32 PM IST

कांकेर में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

कांकेर: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एसएसबी, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जवानों ने नक्सल ऑपरेशन के दौरान तीन हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार भी बरामद किए हैं. मौके से सर्चिंग के दौरान नक्सली सामान भी बरामद हुआ है. पूरे बस्तर में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को भी जवानों की टीम रुटीन सर्चिंग पर निकली थी. कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में जैसे ही फोर्स ने एंट्री की नक्सली ने गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों की गोलीबारी में तीन नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए.

कोयलीबेड़ा में नक्सली मुठभेड़: पुलिस के अनुसार, कांकेर के अलग अलग क्षेत्रों में पुलिस और डीआरजी की टीम सर्चिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सली इन दिनों बस्तर में बैकफुट पर हैं. जवान अब उन इलाकों में भी सर्चिंग के लिए जा रहे हैं जो कभी नक्सलियों का सेफ जोन हुआ करता था.

यह मुठभेड़ कोयलीबेड़ा इलाके के एक जंगल में उस समय हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. मुठभेड़ स्थल से अब तक तीन नक्सलियों के शव और दो हथियार बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है. - इंदिरा कल्याण एलेसेला, पुलिस अधीक्षक, कांकेर

नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा और उसके आसपास क्षेत्र में नक्सल कंपनी नंबर-05 के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेचेड़ा की ओर रवाना हुये थे. सुबह 8 बजे थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा-हुरतराई के मध्य जंगल पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ. नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल- पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये. पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से सचिंग करने पर घटना स्थल से 3 पुरूष नक्सलियों का शव, 3 नग भरमार बंदूक एवं दैनिक उपयोगी नक्सली सामग्री बरामद किया गया. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. - आई.के. एलेसेला, कांकेर, एसपी

बस्तर में चल रहा है नक्सल विरोधी अभियान: दरअसल, जिला पुलिस और बीएसएफ को कांकेर के कोयलीबेडा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिके बाद जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. नक्सल मुठभेड़ में पुलिस दल पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

दंतेवाड़ा-बीजापुर बार्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग जारी
दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
बीजापुर में नक्सलियों की साजिश फेल, नए कैम्प के पास 8 आईईडी बरामद
Last Updated : Feb 25, 2024, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details