उदयपुर :दो साल पहले हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के एक आरोपी को गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. वहीं, आरोपी मोहम्मद जावेद को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने एनआईए की जांच पर सवाल उठाए. यश ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध में आरोपी की जमानत के पीछे कहीं न कहीं एनआईए की जांच में कमी रही है, जो सही नहीं है. दरअसल, हाईकोर्ट के न्यायाधीश पंकज भंडारी की खंडपीठ ने कॉल डिटेल और लोकेशन साबित न होने को आधार मानते हुए आरोपी की जमानत मंजूर की. साथ ही लंबे समय से जेल में रहने और ट्रायल लंबा चलने के तर्क को भी आधार माना गया.
कन्हैया के बेटे ने बयां किया दर्द :कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने आरोपी मोहम्मद जावेद की जमानत पर प्रतिक्रिया दिया. यश ने कहा कि उसके पिता की निर्मम हत्या के मामले में जिस तरह से हाईकोर्ट से एक और आरोपी को जमानत मिल गई, उससे साफ है कि इसके पीछे कहीं न कहीं एनआईए की जांच में कमी रही है. एनआईए को प्रभावी तरीके से पैरवी करनी चाहिए थी. जबकि जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपी ने खुद अपने स्टेटमेंट में यह स्वीकारा है कि वो हत्याकांड की साजिश में शामिल था. साथ ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी भी जेल में है. वहीं, सरकार की तरफ से भी ठोस तरीके पैरवी होनी चाहिए. एक आरोपी की पहले ही जमानत हो चुकी है और अब दूसरे आरोपी को भी जमानत मिल गई. अगर ठोस जांच व सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो इसी तरह से अन्य आरोपियों को भी जमानत मिलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें -कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद को जमानत, हाईकोर्ट खंडपीठ ने सुनाया फैसला - Udaipur Kanhaiyalal Murder Case
पहले NIA कोर्ट से खारिज हुई :न्यायिक सूत्रों के अनुसार 28 जून, 2022 को उदयपुर में सिलाई दुकान पर कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. फिर इस मामले की जांच एनआईए ने शुरू की, जिसमें पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार बताते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद, मोहम्मद रियाज अत्तारी समेत 11 आरोपियों मोहसीन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद को गिरफ्तार कर चालान पेश किया गया था. एनआईए की विशेष अदालत ने 9 फरवरी, 2023 को हत्या, आतंकी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आर्म्स एक्ट में प्रसंज्ञान लिया गया था.
हाईकोर्ट से मिली जमानत :इसमें मोहम्मद जावेद पर मोहम्मद रियाज अत्तारी के साथ मिलकर योजना बनाने का आरोप है. आरोपी की एनआईए कोर्ट से 31 अगस्त, 2023 को जमानत अर्जी खारिज हो गई थी. उसके बाद आरोपी जावेद ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की, जहां न्यायाधीश पंकज भंडारी की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए जावेद की जमानत को मंजूर कर लिया.