उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर राकेश टिकैत बोले- केवल बहस हुई थी, कुलविंदर ने हाथ नहीं उठाए थे, कार्रवाई ठीक नहीं - Kangana slap scandal - KANGANA SLAP SCANDAL

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. इस मामले में राकेश टिकैत का बयान आया है.

राकेश टिकैत ने मामले को तूल न देने की बात कही.
राकेश टिकैत ने मामले को तूल न देने की बात कही. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 1:16 PM IST

राकेश टिकैत ने कंगना थप्पड़ कांड पर रखी अपनी बात. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

मुजफ्फरनगर :फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के समय सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था. यह मामला लगातार सुर्खियों में है. अब इस मामले में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है.

मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि मामले की जांच की जाए. महिला जवान कुलविंदर को सस्पेंड करना एकदम गलत है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह बयान दिया था कि महिलाएं व किसान पैसा लेकर किसान आंदोलन में शामिल होते हैं. यह उनका गलत बयान था. इससे किसानों की भावनाएं आहत हुईं थीं.

राकेश टिकैत ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ जो हुआ वह महज एक बहस थी. सीआईएसएफ जवान कुलविंदर ने कंगना को कोई थप्पड़ नहीं मारा. वह कंगना की ओर से किसानों पर दिए बयान से आहत थीं. पूरा पंजाब कुलविंदर के साथ है. जो गलती उससे हुई उस पर धारा लगा दो लेकिन उसे सस्पेंड करना या नौकरी से बर्खास्त करना गलत बात है. टिकैत ने आगे कहा कि मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. नेता भी अपनी बयानबाजी बंद करें और पंजाब को खालिस्तानी समर्थक भी कहना छोड़ें.

भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी :सीआईएसएफ जवान के पक्ष में भीम आर्मी जय भीम उतर आई है. चेतावनी दी गई कि यदि महिला सीआईएसएफ जवान के खिलाफ कार्रवाई हुई तो आंदोलन किया जाएगा. सहारनपुर में भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने कहा कि कंगना रनौत को अपने गलत बयान का खामियाजा भुगतना पड़ा है. किसान या उनका संगठन पैसे देकर किसी को नहीं बुलाता, जनता खुद अपने हक के लिए जागरूक है. किसानों में बीजेपी और कंगना रनौत के खिलाफ रोष है.

यह भी पढ़ें :रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन

Last Updated : Jun 8, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details