दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरवाइवर की आंखों-देखी : 'खौफ में थे IC-814 के पैसेंजर, बोला- इस्लाम अपनाओ' - Pooja Kataria - POOJA KATARIA

Kandahar Hijack Survivor: कंधार हाइजैक सरवाइवर पूजा कटारिया ने वेब सीरीज 'IC814' विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज IC 814 में जो कुछ दिखाया, वह सब सच है. प्लेन के अंदर मौजूद हाईजैकर्स एक दूसरे को बर्गर, डॉक्टर, भोला, शंकर और चीफ नाम ही बुलाते थे.

पूजा कटारिया
पूजा कटारिया (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 2:05 PM IST

चंडीगढ़: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'IC814' विवाद को लेकर कंधार हाइजैक सरवाइवर पूजा कटारिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि हाइजैक किए गए विमान में 5 आतंकवादी सवार थे. उन्होंने फ्लाइट के उड़ान भरने के आधे घंटे बाद हाइजैक की ऐलान किया.

हाइजैक सरवाइवर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "हम घबरा गए थे. हमें अपना सिर नीचे रखने के लिए कहा गया. हमें यह भी नहीं पता था कि हम कंधार में हैं." पूजा कटारिया ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि हमारे लिए वे 8 दिन बेहद खौफनाफ के थे. उस घटना के 25 साल हो गए लेकिन एक-एक सीन आज भी आंखों से सामने है.

पूजा कटारिया का बयान (ANI)

लोगों को हो रहे थे पैनिक अटैक
पूजा ने बताया कि वे अपने पति राकेश की शादी हुई थी और वे हनीमून पर नेपाल गए थे. पूजा ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि प्लेन हाईजैक हो गया. उन्होंने कभी भी हाईजैक का नाम सुना तक नहीं था. हम सब डरे हुए थे. सबकी हालत बुरी थी. लोगों को पैनिक अटैक हो रहे थे. हमें यह भी नहीं पता था कि हम कहां हैं?

आतंकी ने गिफ्ट की शॉल
उन्होंने कहा कि जब लोगों को पैनिक अटैक हो रहे थे तब बर्गर नाम के एक आतंकी ने लोगों के साथ थोड़ा फ्रेंडली व्यवहार करना शुरू किया. वह गाने गाता था और अंताक्षरी खेलता था. पूजा न बताया कि इस बीच 24 दिसंबर को उनका बर्थडे आया तो आतंकी बर्गर ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट करवाया और उसने जो शॉल ओढ़ी हुई थी, उस शॉल को पूजा को गिफ्ट कर दी.

पूजा ने कहा कि जब आतंकियों की मांगों का मान लिया गया और जब वह विमान यात्रियों को रिहाई होने लगी तो उन्होंने आतंकी की गिफ्ट की गई शॉल पर उसका ऑटोग्राफ लिया. इस शॉल पर लिखा, 'टू माई डियर सिस्टर एंड हर हैंडसम हस्बैंड. इसके बाद शॉल पर उसने अपना साइन किए.'

पूजा कटारिया का बयान (ANI)

इस्लाम धर्म अपना लो
उन्होंने यह भी बताया कि प्लेन में एक डॉक्टर नाम का हाईजैकर था. वह सभी लोगों इस्लाम को लेकर स्पीच देता था और कहता था कि आप सब इस्लाम धर्म अपना लो. इस्लाम बहुत अच्छा है.

वेब सीरीज में सब कुछ सच
पूजा ने वेब सिरीज को लेकर मचे बवाल पर कहा कि वेब सीरीज IC 814 में जो कुछ दिखाया, वह सब सच है. क्योंकि हाईजैकर्स भी नहीं जानते थे कि यह सब 8 दिन तक चलेगा. पूजा ने बताया कि प्लेन के अंदर मौजूद हाईजैकर्स एक दूसरे को बर्गर, डॉक्टर, भोला, शंकर और चीफ नाम ही बुलाते थे. हमें उनके असली नाम नहीं पता थे. उन्होंने कहा, "मैंने वेब सीरीज देखी और बीच में बंद कर दी. मैं इसे पूरा नहीं देख पाई. मेरे पति ने अभी तक यह वेब सीरीज नहीं देखी, क्योंकि वह ट्रॉमा में नहीं जाना चाहते."

यह भी पढ़ें- कंधार हाईजैक में मारे गए इकलौते शख्स रुपिन कत्याल कौन थे? कैसे हुई थी उनकी मौत? जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details