कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और रेल मंत्री ने जताया दुख - Kanchanjungha Express accident - KANCHANJUNGHA EXPRESS ACCIDENT
Kanchanjungha Express train accident reactions: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना (ETV Bharat west bengal Desk)
नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज सुबह हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने घटना की पूरी जानकारी ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,'पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की कामना करती हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर कहा,'पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं.'
रेल मंत्री ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा,'एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'एनएफआर जोन में एक दुखद दुर्घटना घटी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के समन्वित प्रयासों से तेजी से बचाव कार्य चल रहा है. घायलों को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर निगरानी के लिए मौजूद हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा,'दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'इसके कारण के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी जांच और गहन सुधार की आवश्यकता है. मेरा अनुमान है कि संभवतः इस इंजन में 'कवच' (स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली) नहीं था. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सुधारात्मक कार्रवाई करेगी.'
एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने कहा, 'करीब 25 लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है. हम जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कंचनजंगा को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मारी. हमें 8 लोगों की मौत की सूचना है.
त्रिपुरा के मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा, 'सुबह करीब 8:50 बजे सियालदह की ओर जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. भारत सरकार, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और हमारे मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा ले रहे हैं.'
बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है. राहत बचाव अभियान चलाया गया. यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.