नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर दिल्ली के झंडेवालान मंदिर प्रांगण से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है, लेकिन वे दिल्ली से ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे.
उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को धन्यवाद किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर 500 वर्ष के संघर्ष के बाद बनाया जा रहा है. वह 22 जनवरी के बाद अपने परिवार के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से इस ऐतिहासिक समारोह के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है.