जयपुर. भारत-उज्बेकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास DUSTLIK उज़्बेक में जारी है. इस रणनीतिक सहयोग का मकसद सैन्य सहयोग को मजबूत करना और आतंकवाद विरोधी क्षमता को बढ़ाना है. जिससे दोनों देशों की आतंकवाद विरोधी क्षमताओं को मजबूती मिलेगी. विशेष रूप से पहाड़ी और छोटे शहरी इलाकों में सेनाओं को इसका फायदा मिलेगा. इस सैन्य अभ्यास के भारतीय दल में मुख्य रूप से दक्षिण पश्चिमी कमान की बहादुर जेटी रेजिमेंट और भारतीय वायुसेना के कुलीन गरुड़ शामिल हैं. यह सैन्य अभ्यास भारतीय सेवा के लिए भी मिल का पत्थर साबित होगा.
सैनिकों की शारीरिक क्षमता के साथ तालमेल पर जोर :उज्बेकिस्तान में जारी इस सैन्य अभ्यास में हार्ड फिजिकल एक्टिविटी और खानपान से सैनिकों के शारीरिक और मानसिक धैर्य को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस संयुक्त अभ्यास को आपसी तालमेल में इजाफे और विशेष हथियारों की हैंडलिंग को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.