दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे में 11558 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, स्टेशन मास्टर, मुख्य वाणिज्यिक पर्यवेक्षक बनने का सुनहरा मौका - RRB Recruitment 2024

Jobs In Indian Railways : रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. योग्य व इच्छुक उम्मीद रेलवे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

RRB Recruitment 2024
रेलवे में भर्ती (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 2:55 PM IST

हैदराबादः रेल मंत्रालय की ओर से केंद्रीकृत के लिए भर्ती नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( Non-Technical Popular Categories-NTPC) में अंडर ग्रेजुएट व ग्रेजुएट स्तर के 11558 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सभी आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. सभी पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. विभिन्न श्रेणियों के आधार पर आवेदन शुल्क 500/250 रुपये निर्धारित है. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर www.indianrailways.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं.

ग्रेजुएट स्तर पर 8113 पद
स्नातक स्तर पर कुल पांच श्रेणी के लिए 8113 पद हैं. इनमें मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक, जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट और वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट का पद शामिल है. इन पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तिथि 14 सितंबर 2024 है. वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है. इस पद के लिए 1 जनवरी 2025 को आयु सीमा 18-36 साल निर्धारित है.

ग्रेजुएट स्तरीय पदों के लिए रिक्तियां

  1. मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक-1736
  2. स्टेशन मास्टर-994
  3. मालगाड़ी प्रबंधक-3144
  4. जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट-1507
  5. वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट-732
  6. कुल पद-8113

अंडर ग्रेजुएट स्तर पर 3445 पद
अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए 3445 रिक्तियां हैं. इसके लिए 21 सितंबर से आवेदन प्रारंभ होगा. वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. बता दें कि इसमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, अकाउंटेंट सह टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पद शामिल हैं. इस पद के लिए 1 जनवरी 2025 को आयु सीमा 18-33 साल निर्धारित है.

अंडर ग्रेजुएट स्तरीय पदों के लिए रिक्तियां

  1. वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क-2022
  2. अकाउंटेंट सह टाइपिस्ट-361
  3. जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट-990
  4. ट्रेन क्लर्क-72
  5. कुल पद-3445

इन रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से होगी परीक्षा

  1. रेलवे भर्ती बोर्ड,अहमदाबाद
  2. रेलवे भर्ती बोर्ड,अजमेर
  3. रेलवे भर्ती बोर्ड, बेंगलुरु
  4. रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल
  5. रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर
  6. रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर
  7. रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़
  8. रेलवे भर्ती बोर्ड, चेन्नई
  9. रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर
  10. रेलवे भर्ती बोर्ड, गुवाहाटी
  11. रेलवे भर्ती बोर्ड, जम्मू-श्रीनगर
  12. रेलवे भर्ती बोर्ड, कोलकाता
  13. रेलवे भर्ती बोर्ड, मालदा
  14. रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई
  15. रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर
  16. रेलवे भर्ती बोर्ड,पटना
  17. रेलवे भर्ती बोर्ड, प्रयागराज
  18. रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची
  19. रेलवे भर्ती बोर्ड, सिलीगुड़ी
  20. रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद
  21. रेलवे भर्ती बोर्ड, तिरुवनंतपुरम

ये भी पढ़ें

कोंकण रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई, चेक करें डिटेल्स - Konkan Railway Jobs

Last Updated : Sep 14, 2024, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details