दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में बंपर मतदान, लोकसभा चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, सोपोर भी पीछे नहीं - JK Assembly Election 2024

JK Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने तीन चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया था. वहीं, मतगणना मंगलवार 8 अक्टूबर को होगी. देखना होगा कि किस पार्टी को जनता का समर्थन मिलता है.

JK ASSEMBLY ELECTION 2024
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बंपर मतदान (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 4:19 PM IST

जम्मू:जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. धारा 370 हटने के बाद क्रेंद शासित प्रदेश में पहली बार चुनाव हुए हैं. जिसको लेकर काफी उत्साह भी देखा गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव 2024 में 68.72 फीसदी वोटिंग हुई है, जो लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से अधिक है. बता दें, सोपोर और बारामूला समेत सात जिलों में भी सबसे अधिक वोटिंग देखने को मिली. आयोग के अनुसार तीन चरणों में करीब 63.45 फीसदी मत पड़े हैं.

आयोग ने आगे कहा कि तीनों चरणों में सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान हुए हैं. कहीं से किसी भी प्रकार को घटना सामने नहीं आई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं और दूरदराज के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से अंतिम रिपोर्ट आने तथा डाक मतपत्रों के जुड़ने के बाद इसमें मामूली वृद्धि होने की संभावना है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अंतिम चरण में 39.18 लाख से अधिक योग्य मतदाता थे.

बयान के अनुसार पहले चरण (18 सितंबर को 24 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए) में मतदान प्रतिशत 61.38 प्रतिशत, दूसरे चरण (25 सितंबर को 26 क्षेत्रों को कवर करते हुए) में यह 57.31 प्रतिशत था और अंतिम तीसरे चरण (40 सीटों को कवर करते हुए) में मतदान प्रतिशत 68.72 प्रतिशत (अस्थायी) है. कुल मतदान प्रतिशत 63.45 प्रतिशत (अस्थायी) है. विधानसभा चुनाव 2024 में कुल मतदान प्रतिशत हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में दर्ज 57.89 प्रतिशत और 2008 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 61.01 प्रतिशत से कहीं बेहतर है.

सोपोर की बात करें तो यहां आतंकवाद का हमेशा से बोलबाला रहा है. यहां से भी चौंकाने वाली खबर आई है. सोपोर में 41 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई है. बारामूला मे्ं 47.95 फीसदी मतदान होने की खबर है. चुनाव आयोग के अनुसार वोटों की गिनती मंगलवार 8 अक्टूबर को होगी.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024: तीसरे चरण में 65.58 प्रतिशत मतदान, छंब में सबसे ज्यादा और सोपोर में सबसे कम वोटिंग

Last Updated : Oct 2, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details