हैदराबाद: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले गए थे. वहीं, दूसरा चरण बुधवार 25 सितंबर को होगा. राजनीतिक दल इस फेज की वोटिंग के लिए जमकर प्रचार अभियान में जुटे हैं. आज दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन शाम 5 से प्रचार अभियान थम गया. उसके बाद वोटिंग के लिए जोर आजमाइश होगी. बता दें, चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग कराने का ऐलान किया है.
पहला चरण 18 को हो चुका है, दूसरा चरण 25 सितंबर को है, तीसरा और अंतिम चरण के लिए वोट 1 अक्टूबर को जाले जाएंगे. काउंटिंग 8 अक्टूबर को होगी. 2014 के बाद से पहली बार विधानसभा चुनाव 2024 हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि इस बार भी यहां बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
बता दें, 18 सितंबर के पहले चरण के चुनाव में 24 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस चरण में करीब 61.13 फीसदी मत पड़े थे. इस बार 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश की इन 26 सीटों में राजौरी और पुंछ जिले की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि था कि तीन खानदानों ने इस राज्य को खोखला कर दिया है. अब यह चुनाव यहां के भविष्य को बदलेगा. आने वाला समय जम्मू कश्मीर में विकास की बयार की गाथा लिखेगा.