दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, निर्दलीय उम्मीदवारों पर दिया बड़ा बयान - JK Assembly ELection 2024 - JK ASSEMBLY ELECTION 2024

JK Assembly ELection 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी उत्साह से लबरेज है. देखना होगा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी क्या गुल खिलाती है.

JK ASSEMBLY ELECTION 2024
रविंद्र रैना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 19, 2024, 12:55 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है. तीन चरणों में वोटिंग होगी और चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा और आखिरी चरण 1 अक्टूबर को होगा. इस सिलसिले में सभी पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बयान दिया है कि इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रहे है. उन्होंने कहा कि वे अपने दर पर सरकाए बनाएंगे. रैना ने आगे कहा कि दस साल बाद चुनाव कराने के लिए हमलोग चुनाव आयोग के आभारी हैं. हमारी पार्टी इन चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. हम लोग अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे.

इससे इतर उन्होंने कहा कि हालांकि, कुछ विधानसभा क्षेत्रों में हम कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करने की भी सोच रहे हैं. रैना ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस तरह से हमने संसदीय चुनाव जीते हैं, उसी तरह हम विधानसभा चुनावों में भी जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे. हालांकि, भाजपा नेता ने कहा कि कश्मीर घाटी में 8 से 10 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए चर्चा चल रही है. आगे फैसला पार्टी आलाकमान को करना है.

रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बहुत जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित की जाएगी. रैना ने ईटीवी भारत से कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी. भाजपा के मिशन 50 प्लस को दोहराते हुए कहा कि उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने का भरोसा है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही एक विजन डॉक्यूमेंट लेकर आएगी.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, इस दिन होगी मतगणना - ECI Press Conference Today

ABOUT THE AUTHOR

...view details