बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

भारी भरकम विभाग नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज, क्या बिहार में फिर होगा 'खेला'? - मंत्री संतोष सुमन

Jitan Ram Manjhi: एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. विभागों के बंटवारे से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुश नहीं है और उन्होंने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है. हम पार्टी सरकार में अधिक हिस्सेदारी चाहती है. इसे लेकर पार्टी की ओर से प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर जारी है.

भारी भरकम विभाग नहीं मिलने पर जीतन राम मांझी नाराज
भारी भरकम विभाग नहीं मिलने पर जीतन राम मांझी नाराज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 7:35 PM IST

एक मंत्री पद से नाराज हैं मांझी

पटना:बिहार में नीतीश कुमारके नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. एनडीए के सहयोगी दल हम पार्टी विभाग के बंटवारे से नाराज है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर की है.

एक मंत्री पद से नाराज हैं मांझी:पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया के वजीरगंज में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से ही कई सवाल खड़े करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमें जो मंत्रालय दिया गया था, वही मंत्रालय मेरे पुत्र को भी दिया गया है. क्या हम उच्च विभाग के लायक नहीं है?

"हमें भी अन्य बड़े मंत्रालय मिलने चाहिए थे. हमें दुख है कि ऐसा नहीं किया गया है. क्या हम लोग सड़क, पुल, स्कूल वाले विभाग का मंत्री नहीं हो सकते हैं. यह सीएम नीतीश कुमार को सोचना चाहिए. हम मुख्यमंत्री के साथ हैं, लेकिन अपने हक के लिए लड़ेंगे."- जीतन राम मांझी, संरक्षक, हम पार्टी

चिराग का मांझी को मिला साथ: वहीं जीतन राम मांझी के पक्ष में एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान भी उतर आए हैं. चिराग ने भी जीतन राम मांझी को उनका वाजिब हक मिले इसकी वकालत की है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी अगर कैबिनेट में एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं तो ये कोई बड़ी चीज नहीं है.

"जीतन राम मांझी की पार्टी को एक और मंत्री पद मिलना चाहिए. इस समय अगर उनके दल के 4 विधायक हैं तो वो कम नहीं है."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJPR

चार्ज लेने में आनाकानी क्यों?: आपको बता दें कि जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन को सूचना प्रविधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है. शाम 5:00 तक मंत्री संतोष सुमन ने विभाग का कार्यभार नहीं संभाला था, जबकि कई मंत्रियों ने विभाग का कार्यभार संभाल लिया है.

"हमारी पार्टी एनडीए के साथ है और हमारे नेता जीतन राम मांझी नाराज नहीं है. उन्होंने अपनी व्यथा व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र पढ़ा लिखा है और वह भी अच्छा विभाग चला सकता है."-विजय यादव,हम पार्टी के मुख्य प्रवक्ता

"जीतन राम मांझी एनडीए के नेता हैं और हम सब उनका सम्मान करते हैं. हर आदमी चाहता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी मिले, लेकिन इस पर एनडीए के बड़े नेताओं को अंतिम फैसला लेना है."- प्रभाकर मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता

पिता पुत्र की नाराजगी कैसे होगी दूर: मिल रही जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद संतोष सुमन के आवास पर ग्रामीण कार्य विभाग की गाड़ी और स्टाफ भेजे गए थे. तब संतोष सुमन और जीतन राम मांझी खुश थे, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग की गाड़ी वापस बुलाने के बाद दोनों नेताओं की नाराजगी उभर कर सामने आने लगी. संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है.

"जीतन राम मांझी प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. मांझी अपने पुत्र के लिए मलाईदार विभाग चाहते हैं तो एक और मंत्रालय की चाहत भी उन्हें है. वह अपने पार्टी नेताओं को संदेश देना चाहते हैं कि उनके हक की लड़ाई हम लड़ रहे हैं."- अरुण पांडे,वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें-

'अपने हक के लिए लड़ेंगे', इस विभाग पर मांझी की नजर, नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले कर दी बड़ी मांग

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना से दिल्ली तक कसरत, PM मोदी से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन! अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा

'हमारे पास 128 विधायक, हमें उनकी जरूरत नहीं' नवाबों का शहर देखें कांग्रेसी विधायक, बोले सम्राट चौधरी

'12 फरवरी को हम लोग बहुमत सिद्ध करेंगे, यही खेला होगा', मंत्री विजय चौधरी का दावा

'मांझी के साथ नहीं होना चाहिए अन्याय', जीतन राम मांझी के समर्थन में आए चिराग पासवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details