इंफाल: मणिपुर में फिर हिंसा की घटना सामने आई है. पुलिस ने रविवार को बताया कि इंफाल पश्चिम जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया. गोलीबारी में मारा गया व्यक्ति झारखंड का रहने वाले था और यहां मजदूरी करने आया था. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात नाओरेमथोंग इलाके में हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने एक निर्माण कंपनी के तीन मजदूरों को उनके किराए के आवास से बाहर निकाला और गोली मार दी. हमले में 41 वर्षीय श्रीराम हंगसदा की मौत हो गई. दो अन्य घायलों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना कि हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पिछले महीने हमले में दो सीआरपीएफ जवान हुए थे शहीद
इससे पहले, 27 अप्रैल को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों के एक शिविर पर बंदूकधारियों ने हमला किया था, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर सहित सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे. अधिकारियों ने बताया था कि संदिग्ध कुकी सशस्त्र समूह के उग्रवादियों ने मोइरांग क्षेत्र में एक मैतेई गांव में गोलीबारी की और बम फेंके. एक बम सीआरपीएफ की 128 बटालियन की चौकी के अंदर फट गया, जिससे चार कर्मी घायल हो गए. बाद में सब-इंस्पेक्टर एन. सरकार (55) और हेड कांस्टेबल अरूप सैनी (40) ने बाद में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-जातीय हिंसा के एक साल बाद मणिपुर, जानें कैसे हैं हालात