जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा के लिए वोट की अपील की. वहीं देर शाम जमशेदपुर में रोड शो किया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम सब हिसाब लेकर आए हैं जेएमएम और कांग्रेस ने केंद्र सरकार के पैसे को खाया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में शनिवार को जमशेदपुर के छह विधानसभा में बड़े नेताओं का दौरा रहा. पोटका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हवाई मार्ग से पोटका पहुंचे और चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मेनका सरदार के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे.
पोटका में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित जमशेदपुर शहर के साकची क्षेत्र पहुंचे वहां जुबली पार्क गेट साकची गोलचक्कर तक रोड शो किया. अमित शाह के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए थे. खुले वाहन में अमित शाह के साथ जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास और जमशेदपुर पश्चिम के NDA गठबंधन के जदयू प्रत्याशी सरयू राय मौजूद रहे. सड़क पर हज़ारों की संख्या मे भीड़ थी. अमित शाह के वाहन के आगे भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे.