झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड में इलेक्शन की बजी डुगडुगी! जानें, आपके इलाके में कब होगा मतदान - JHARKHAND ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में दो चरण में चुनाव होंगे और 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी.

Jharkhand assembly election 2024 full schedule
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2024, 5:41 PM IST

रांचीः आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भारत चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गयी. दिल्ली में प्रेस वार्ता के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रदेश में होने वाले चुनाव का पूरी शेड्यूल जारी किया है. जिसमें कितने चरण और कब-कब वोटिंग होगी, इसकी विस्तृत जानकारी साझा की गयी है.

झारखंड में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती कराई जाएगी. झारखंड विधानसभा कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. इससे पहले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में पांच चरणों में वोटिंग कराई गयी थी.

चरणवार कब-कब जारी होगी अधिसूचना

पहले चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी. स्क्रूटनी के लिए 28 और प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को है. पहले चरण के लिए मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 है. वहीं दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसमें नामांकन की तारीख 29 अक्टूबर है. वहीं स्क्रूटनी के लिए 30 अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 01 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए मतदान की तिथि 20 नवंबर 2024 है. इन दोनों चरणों के बाद मतगणना की तारीख 23 नवंबर 2024 है.

जानें, किस चरण के लिए कब जारी होगी अधिसूचना (ETV Bharat)

पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजधानी रांची के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल में वोटिंग संपन्न करा ली जाएगी. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी.

पहले चरण में कहां-कहां होगा मतदान (ETV Bharat)

दूसरे चरण में कहां-कहां वोटिंग

इसी प्रकार दूसरे चरण में संथाल प्रमंडल में मतदान कराए जाएंगे. इनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे.

दूसरे चरण में कहां-कहां डाले जाएंगे वोट (ETV Bharat)

झारखंड विधानसभा एक नजर

झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं. इनमें अनारक्षित 44, एसटी के लिए 28 और एससी के लिए 09 सीटें आरक्षित हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े और 15 अक्टूबर 2024 तक झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है. इसमें महिला- 1.29 और पुरुष वोटर्स की संख्या 1.31 करोड़ है. वहीं 11.84 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकारी प्रयोग करेंगे. इसी प्रकार युवा वोटर्स (20-29 वर्ष) की संख्या झारखंड में 66.84 लाख है. इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक वोटर्स- 1.14 लाख, 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर- 1706, दिव्यांग- 3.67 लाख और थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 448 है.

झारखंड में कुल मतदाता (ETV Bharat)

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है. पिछले दिनों उन्होंने दौरा करते तमाम तैयारियों की समीक्षा की थी. प्रदेश दो चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश में कुल 29,562 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें कुल 20,281 क्षेत्र शामिल हैं. इनमें शहरी क्षेत्र में 5,042 और ग्रामीण क्षेत्र में 24,520 पोलिंग बूथ बनाए जाएंग. इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जाएगा.

झारखंड विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा, दो चरणों में होंगे चुनाव

इसे भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा का चुनावी रणः 2019 से अलग होगा इस बार का नजारा, नहीं दोहराएंगे पिछली गलती

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या है संथाल का समीकरण, सत्ता में दखल, जानिए कब किस पार्टी का रहा दबदबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details