दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ एक-दूजे के हुए दिवा और जीत अडाणी - JEET ADANI WEDDING

कारोबारी गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी हीरा कारोबारी की दिवा के साथ एक निजी पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.

Gautam Adani and his wife with Jeet Adani and Diva
जीत अडाणी व दिवा के साथ गौतम अडाणी व उनकी पत्नी (X@gautam_adani)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 9:36 PM IST

अहमदाबाद : अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत और सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शुक्रवार को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.

गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवविवाहित जोड़े की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं." इस दौरान सिर्फ दोनों परिवार के रिश्तेदार और कुछ खास करीबी पारिवारिक मित्र उपस्थित थे.

वहीं गौतम अडाणी ने पोस्ट में दिवा को "बेटी" कहा है. उन्होंने लिखा कि मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं. शादी समारोह की तस्वीर में गुलाब की पंखुड़ियों से पटे स्टेज पर पारंपरिक नवविवाहित जीत और दिवा काफी खूबसूरत दिखाई पड़ रहे हैं. इस अवसर पर गौतम अदाणी ने 10,000 करोड़ रुपये का दान दिया है. इस दान का अधिकतर हिस्सा स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर खर्च किया जाएगा. जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिले. इसके अंतर्गत विश्व स्तरीय अस्पताल के अलावा 12वीं तक के स्कूल और एडवांस वैश्विक कौशल वाले संस्थान भी बनाए जाएंगे.

बता दें कि जीत अडाणी वर्तमान में देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं. वहीं कंपनी देश के आठ एयरपोर्ट के प्रबंधन एवं विकास से जुड़ी है. जीत एयरपोर्ट कारोबार के अलावा अडाणी समूह के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर कारोबार के काम को भी देख रहे हैं. वह समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रभारी भी हैं. गौतम अडाणी ने 21 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में घोषणा की थी कि जीत का शादी का समारोह बेहद छोटी और निजी होगी.

वहीं शादी से दो दिन पहले जीत अडाणी ने 'मंगल सेवा' की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने हर वर्ष 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी में 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का प्रण लिया है. इसी क्रम में अपने घर पर 5 फरवरी को 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों के साथ इसकी शुरुआत करते हुए उन्होंने इन जोड़ों को 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान किए थे.

ये भी पढ़ें-बिजनेसमैन गौतम अडाणी पहुंचे प्रयागराज, 50 लाख लोगों को 'महाप्रसाद' बांटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details