रायपुर: JEE मेन 2024 पेपर 1 की परीक्षा जनवरी 27,29,30,31 जनवरी और 1 फरवरी को हुई थी. JEE मेन 2024 का परीक्षा में कुल 12 लाख छात्रों ने जेईई मेन्स के दोनों पेपर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. 12 लाख रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों में से 11 लाख 70 हजार छात्रों ने परीक्षा दी. जो छात्र जेईई मेन की परीक्षा पास कर लेगा वो छात्र ही जेईई एडवांस की परीक्षा का आवेदन कर पाएगा. जेईई एडवांस परीक्षा के लिए अब अप्रैल के महीने में रजिस्ट्रेशन हो सकता है.
जेईई मेन 2024 सत्र 1 का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां मिलेगा पूरा परीक्षा परिणाम
JEE Main 2024 result updates: JEE मेन 2024 का परीक्षा परिणाम आने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA परीक्षा के परिणामों को जारी करेगा. छात्र अपने रिजल्ट को देखने के लिए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 12, 2024, 9:30 PM IST
आने वाला है परीक्षा का परिणाम: पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30,31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल 12 लाख छात्रों ने जेईई मेन्स के दोनों पेपरों के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 11.70 लाख ने परीक्षा दी। यदि कोई छात्र जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है, तो वह जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, जिसके लिए पंजीकरण अप्रैल 2024 में शुरू होने की संभावना है.
रैंक लाने वाले छात्रों को मिलेगा जेईई एडवांस में बैठने का मौका: JEE एडवांस में शामिल होने के लिए रैंक जरूरी: JEE एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र को योग्यता और स्कोर के स्तर पर जेईई मेन की परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है. जेईई एडवांस में बैठने के लिए टॉप ढाई लाख रैंक के भीतर आना होगा.