पटना : धीरे-धीरे ही सही, लेकिन जेडीयू ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. पटना से लेकर दिल्ली तक जेडीयू के नेता अपने बयानों से यह बताने लगे हैं कि उनकी एनडीए सरकार में क्या अहमियत है. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद अग्निवीर योजना से लेकर यूसीसी तक अपनी बात रखी.
''अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है. हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम नीतीश कुमार विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिख चुके हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.''- केसी त्यागी, जेडीयू प्रवक्ता
'विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में' :देश में जाति आधारित जनगणना के सवाल पर पर केसी त्यागी ने कहा कि देश में किसी भी पार्टी ने जाति आधारित जनगणना को नहीं नकारा है. बिहार ने इस मामले में रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इसका विरोध नहीं किया. जाति आधारित जनगणना समय की मांग है, हम इसे आगे बढ़ाएंगे. लेकिन बिहार को विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में है.
''इसमें कोई पूर्व शर्त नहीं है. बिना शर्त एनडीए को समर्थन है. कोई डिमांड नहीं है, कोई बारगेनिंग नहीं है. हमलोग एनडीए के साथ हैं और रहेंगे. कयासबाजी की बात छोड़ दीजिए.''- केसी त्यागी, जेडीयू प्रवक्ता