जौनपुर : पिछले 24 घंटे से लगातार जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी का टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. सोमवार की सुबह इसकी पुष्टि भी हो गई. बसपा ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काटकर मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बना दिया है. वहीं मीडिया से बातचीत में श्याम सिंह यादव ने कहा कि मैं पार्टी के आदेश का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं पार्टी का सिपाही हूं.
जौनपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि बहन जी ने दोबारा मुझ पर भरोसा जाताया है, इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा. मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी से दोपहर 1 बजे के पहले सिंबल आ जाएगा. इसके बाद मैं साधारण तरीके से नामांकन करने जाऊंगा. बसपा का मौजूदा सांसद होने के बावजूद आपका टिकट काट दिया गया था, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं खुद चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था. कुछ महीने पहले भी मैंने कहा था कि मैं अगला चुनाव नहीं लडूंगा. बशर्ते कोई जोर देकर न कहे कि आपको चुनाव लड़ना है.
आखिरी पल पर किसी के साथ ऐसा होगा तो वह अच्छा ही महसूस करेगा. जनता के साथ कमर कसके खड़ा रहूंगा. श्याम सिंह यादव ने कहा कि टिकट मिलने के पीछे कोई घटनाक्रम नहीं हुआ. मैंने कभी किसी से टिकट के लिए सिफारिश भी नहीं की थी. सोमवार की सुबह मैं मुंबई जाने वाला था, मेरा ट्रेन में आरक्षण था. रविवार की रात मैं जल्दी सो भी गया था. रात 1 बजे बहन जी का फोन आया, उन्होंने पूछा कि मैं तुम्हें चुनाव लड़ाना चाहती हूं, तैयार हो?. इस पर मैंने कहा जैसा आपका आदेश.