दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में मौसम का हाल, घाटी में दो दिन तक बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने घाटी में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

Jammu Kashmir weather
जम्मू-कश्मीर में मौसम का हाल घाटी में दो दिन तक बारिश की संभावना(प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 16 hours ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जारी सूखे के बाद मौसम विभाग ने आज से कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

पिछले महीने घाटी में शुष्क मौसम रहा था और बारिश में 75 फीसदी से अधिक की कमी देखी गई थी. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 14 नवंबर से दो दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

इस बीच कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच मुख्य संपर्क मार्ग, पहाड़ी और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर यातायात बहाल हो गया है. जम्मू-कश्मीर यातायात विभाग की ओर से जारी परामर्श में यात्रियों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन के समय यात्रा करने तथा रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका के कारण अनावश्यक रूप से ठहरने से बचने की सलाह दी है.

इससे पहले कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि इलाके में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. खराब मौसम के कारण कई प्रमुख सड़के बाधित हो गई थी. मुगल रोड पर बर्फबारी से आवाजाही बाधित हुई.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: घाटी में हुई हल्की बारिश और बर्फबारी, आज मौसम शुष्क रहने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details