दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: MLA ने ₹180 करोड़ की परियोजना को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात की - SRINAGAR WATER BODIES

जम्मू-कश्मीर के विधायक तनवीर सादिक ने 180 करोड़ रुपये की श्रीनगर इको परियोजना को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात की.

Srinagar water bodies to be turned into eco-tourism villages
नई दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एनसी विधायक तनवीर सादिक (बाएं) (ETV Bharat Urdu Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 10:43 AM IST

श्रीनगर: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने श्रीनगर के कई जल निकायों को पर्यावरण और पर्यटन के अनुकूल विकसित करने का आश्वासन दिया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने नई दिल्ली में पर्यटन मंत्री के साथ बैठक के दौरान 180 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत की. ये श्रीनगर में डल, खुशालसर, गिलसर और अंचारसर में मीर बेहरी के विकास पर केंद्रित है.

सादिक ने कहा, 'मैं केंद्रीय मंत्री का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा. यह परियोजना न केवल स्थानीय समुदायों का उत्थान करेगी बल्कि एक स्थायी पर्यटन स्थल के रूप में जम्मू और कश्मीर की वैश्विक प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी इसके लिए धन्यवाद दिया. उमर अब्दुल्ला पर्यटन मंत्री भी हैं.

उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य इन जल निकायों की अनूठी पारिस्थितिकी और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है ताकि पर्यटन का लाभ स्थानीय समुदायों को मिल सके. सादिक के अनुसार यह पहल पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों के अनुरूप है और इन क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति समर्पण को दर्शाती है.

उन्होंने कहा, 'प्रस्ताव में बुनियादी ढांचे को उन्नत करने, बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने और समुदाय आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई स्थायी पहलों की रूपरेखा दी गई है. सादिक ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य इन क्षेत्रों की प्राकृतिक भव्यता और लगभग 30,000-35,000 निवासियों की चुनौतीपूर्ण जीवन स्थितियों के बीच की खाई को पाटना है, जो इन जल निकायों को अपना घर कहते हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में भवन निर्माण कानून से जुड़ा नया प्रस्ताव, क्या यह चिंता का विषय है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details