श्रीनगर:जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42, कांग्रेस ने 6 सीटें हासिल की हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 29 सीटें गई है. वहीं, पीडीपी के खाते में 3, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी को एक-एक सीट मिलूी, जबकि 9 सीटें पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते.
इसके साथ ही इंडिया अलायांस ने बहुमत हासिल कर लिया है. इस बीच जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आने वाली गुरेज विधानसभा सीट चर्चा में है, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. हैरान करने वाली बात यह है कि मुस्लिम बहुल इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को महज लगभग 1100 वोट से शिकस्त मिली.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मदीवार से मुकाबला
गुरेज विधानसभा सीट से बीजेपी फकीर मुहम्मद खान को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान से था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक चुनाव में नजीर को कुल 8378 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी फकीर के खाते में 7246 वोट आए. इस तरह उन्हें महज 1132 वोट से हार मिली.