जम्मू:जम्मू कश्मीर के नगरोटा से भारतीय जनता पार्टी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर शाम दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. देवेंद्र राणा पिछले 6 दिनों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार वे पिछले कुछ समय से बीमार थे. देवेंद्र सिंह राणा हाल ही में जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट से विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं. जानकारी के मुताबिक वह 59 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.
वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अपने भाई और नगरोटा से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पहुंचे हैं.
देवेंद्र सिंह राणा मूल रूप से डोडा जिले के रहने वाले हैं और गांधी नगर, जम्मू में बस गए थे. वे वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे. देशभर से भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने राणा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. जामकाश व्हीकलडेज के संस्थापक राणा ने वर्ष 2021 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने पार्टी के साथ 2 दशक बिताने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस से अपना नाता खत्म कर लिया था और बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
LG ने व्यक्त किया शोक
जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह राणा के निधन से हमें एक जनप्रिय नेता की क्षति हुई है, जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता. राणा यहां के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. वहीं, भाजपा नेता कविंद्र गुप्ता ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
पढ़ें:बीपीएल ग्रुप के चेयरमैन टीपीजी नांबियार का निधन, पीएम मोदी ने उद्योगपति के निधन पर जताया शोक