नई दिल्ली: दिल्ली में बीते करीब एक महीने से प्रदूषण खतरनाक स्थिति में है. अक्टूबर का महीना शुरू होते ही राजधानी में AQI 300 के करीब पहुंचने लगा. प्रदूषण बढ़ा सरकार ने भी चुस्ती के साथ ग्रैप-1 फिर ग्रैप-2 लागू किया. ODD-EVEN की तैयारी होने लगी और फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बेचने, रखने, भंडारण करने समेत सभी गतिविधियों पर बैन लगा दिया. बावजूद इसके दिल्ली वालों ने पहले से ही पटाखे जलाने की तैयारी कर ली थी. कुछ लोगों ने पहले से ही पटाखे स्टोर कर लिए और कुछ ने चोरी-छिपे दूसरे राज्यों से खरीदकर दिवाली पर जलाने की तैयारी कर ली. नतीजा हम सबके सामने हैं.
दिवाली की रात दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. खूब बम पटाखे फोड़े गए. सरकार के नियम और कानून दोनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा दी गई. वहीं लोगों ने AAP के दीया जलाओ अभियान की भी परवाह नहीं की. पूरी दिल्ली में पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक जमकर बम पटाखे फोड़े गए. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर. विकासपुरी, मटियाला इलाके में भी खूब पटाखे जलाए गए. आज सुबह सड़कें पटाखों के कचरे से भरी पड़ी हैं. प्रदूषण भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जिसके बाद दिल्ली वाले परेशान दिख रहे हैं.
बीते दो साल का टूटा रिकॉर्ड, आज AQI 362 तक पहुंचा
नतीजा दिवाली पर AQI ने बीते दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2022 में दीपावली के अगले दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 303 था. 2023 में 358 और इस साल 2024 का एक्यूआई 362 है.
सरकार के 377 टीमें भी हुए फेल !
दिल्ली सरकार ने दिवाली की रात हालातों से निपटने के लिए 377 टीमों का भी गठन किया था. इस टीम के सदस्यों को सादे कपड़ों में बाजार में इलाकों में घूम कर देखना था कि बैन होने के बावजूद कोई भी पटाखे न बेचें और ना ही कहीं पटाखे चलाएं जाएं. लेकिन इन 377 टीमों के गठन के बावजूद दिल्ली में खूब बीती रात खूब पटाखे जले और आज भी पटाखे फोड़े जाने के आसार हैं.
मंत्री गोपाल राय ने दिल्लीवालों को कहा थैंक्यू !
दिल्ली की मौजूदा स्थिति इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय चर्चा का विषय है, क्योंकि राजधानी की हवा सबसे प्रदूषित शहरों में गिनी जा रही है. वहीं आज सुबह दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्लीवालों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले दिल्ली का AQI स्तर 400 पार चला गया था. हमें चिंता थी कि दिवाली के अगले दिल्ली का AQI 400 के पार ना चले जाए. लेकिन आज 360 AQI है. मैं दिल्ली वालों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं.
Delhi: Environment Minister Gopal Rai reacts to the increase in AQI following Diwali, says, " the current air quality index level is concerning. four days ago, delhi's aqi surpassed 350, and there was fear that it would exceed 400 the day after diwali. the government was making… pic.twitter.com/tKcCmtDaWD
— IANS (@ians_india) November 1, 2024
प्रतिबंधित दिल्ली में कैसे पहुंचे पटाखे?
बड़ा सवाल यही है कि जब दिल्ली में पटाखे बैन थे तो लोगों ने दिवाली पर आतिशबाजी कैसे की. माना जा रहा है कि दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद, गुरूग्राम और अन्य इलाकों से पटाखे खरीदे गए होंगे. ये सभी इलाके दिल्ली की सीमा से लगे हुए हैं. वहीं प्रशासन की निगाहों में धूल झोंक चोरी-छिपे राजधानी में पटाखों की बिक्री भी की गई है. जानकारी के मुताबिक पटाखों पर बैन की आशंका के बीच कुछ लोगों ने पहले से ही पटाखे लाकर उनका भंडारण कर लिया था. ऐसे में दिल्ली बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से निगरानी की जानी चाहिए थी. पटाखे ले जाने वालों की चेकिंग कर उन्हें दिल्ली सीमा पर प्रवेश से रोका जाना चाहिए था.
खूब जले पटाखे, सांस के मरीजों की बढ़ी परेशानियां
दिवाली की रात जिस तरह से अलग-अलग इलाकों में पटाखे जले उससे साफ पता चलता है कि सरकार का प्रतिबंधन किसी काम का नहीं. इस कारण पॉल्यूशन का लेवल बढ़कर 400 के आसपास पहुंच गया और ऐसे में जो सांस के मरीज हैं उनको और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसा लग रहा है कि जैसे दोबारा से राजधानी में कोरोना लौटकर वापस आ गया है. क्योंकि ज्यादातर लोग अब मास्क लगाकर घर से निकलने पर मजबूर हो गए हैं. क्या गली क्या मोहल्ले और क्या सड़कें हर तरफ जले हुए पटाखे ही पटाखे दिख रहे है.
ड्यूटी पर निकले लोगों ने बताया कि किस तरह से पॉल्यूशन का लेवल राजधानी दिल्ली में बढ़ गया है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं. लोगों को मास्क लगाकर निकलना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह सड़कों पर सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. जिससे धूल से पॉल्यूशन का लेवल और बढ़ रहा है.
पूरी रात जमकर अतिशबाजी हुई जिसके कारण अब पॉल्यूशन से दिल्ली वालों का दम घुटने लगा है. इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी है. यहां उत्तम नगर का बस टर्मिनल है इसके आसपास अवैध तरीके से वाहन चलते हैं जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में पटाखों के धुएं से सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों की हवा हुई 'जहरीली'
ये भी पढ़ें-स्कूटी पर ले जा रहे थे पटाखे, जोरदार धमाके से शरीर के उड़े चिथड़े