दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अलगाववादी और उनके रिश्तेदार मैदान में उतरे - Separatist kin - SEPARATIST KIN

Jammu Kashmir Assembly Elections: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अलगाववादी नेता और उनके परिजन चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. कई नेता चुनाव से से पहले पीडीपी में शामिल हो गए हैं.

अलगाववादी और उनके रिश्तेदार PDP में शामिल
अलगाववादी और उनके रिश्तेदार PDP में शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2024, 5:49 PM IST

श्रीनगर: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अलगाववादी नेता और उनके परिजन चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी पिछली भावुक राजनीति वोटों में बदल जाएगी. घाटी में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक अलगाववादी नेता और दो प्रमुख अलगाववादी नेताओं के बेटे मैदान में हैं.

मीरवाइज उमर फारूक की अगुवाई वाली हुर्रियत (एम) के सदस्य और अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख सैयद सलीम गिलानी ने आज महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल हो गए.

खानयार से पीडीपी के उम्मीदवार हो सकते हैं सलीम
सलीम श्रीनगर के खानयार से पीडीपी के उम्मीदवार हो सकते हैं, जहां उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव और छह बार के विधायक अली मुहम्मद सागर से होगा. सलीम को माला पहनाते हुए महबूबा ने हुर्रियत नेता को पार्टी में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह चाहती हैं कि वह पीडीपी के टिकट पर आगामी चुनाव लड़ें. पीडीपी अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि पूर्व हुर्रियत नेता श्रीनगर में पार्टी की मदद करेंगे.

सलीम ने कहा कि वह 35 साल से हुर्रियत कांफ्रेंस से जुड़े हैं और हुर्रियत से अपने पुराने जुड़ाव पर उन्हें आज भी गर्व है. उन्होंने कहा, 'पीडीपी वह पार्टी है जिसने जम्मू-कश्मीर के सभी पहलुओं को छुआ है और उन पर बात की है. कश्मीर मुद्दे से लेकर चुनाव, लोगों के मुद्दे, मानवाधिकार और बुनियादी सुविधाओं तक, पीडीपी इन सभी मुद्दों पर बात करती है. मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं बल्कि लोगों के मुद्दे उठाना और उनके लिए काम करना है.

सैयद मुंतजिर भी पीडीपी में शामिल
पिछले हफ्ते अंजुमन शरी शियान के अध्यक्ष और अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के घटक आगा सैयद हसन अल मूसवी के बेटे आगा सैयद मुंतजिर महबूबा मुफ़्ती की मौजूदगी में पीडीपी में शामिल हुए थे. युवा मुंतज़िर को बडगाम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जहां निर्णायक शिया वोट हैं और दशकों से प्रभावशाली आगा परिवार के बीच राजनीतिक लड़ाई देखी जा रही है.

आगा परिवार के तीन सदस्य, आगा सैयद मुंतजिर, आगा सैयद अहमद और आगा सैयद महमूद आगामी चुनावों में चुनाव लड़ रहे हैं. जहां आगा महमूद संभवतः नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, वहीं आगा सैयद अहमद अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (ANC) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, सभी निर्वाचन क्षेत्र में शिया मतदाताओं का समर्थन पाने की कोशिश करेंगे.

मुंतजिर ने ईटीवी भारत से कहा, "मेरे पास एक घोषणापत्र है, मेरे पास एक विजन है. मैं अपने पिता के नाम पर वोट नहीं मांग रहा हूं. इस निर्वाचन क्षेत्र के लोग हैं पीड़ित हैं और जिनके पास समस्याएं हैं और मुझे मैदान में उतारने का फैसला उनका है. अपने निर्वाचन क्षेत्र के संवैधानिक संरक्षण और नागरिक अधिकारों की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हूं."

यह भी पढ़ें- भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन: कौन थे रास बिहारी बोस जिन्होंने रची थी ब्रिटिश सेना पर हमले की साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details