राजौरी: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होना है. दूसरे चरण में 26 सीटों पर चुनाव होंगे. इसे देखते हुए रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा की ओर से बड़े नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया. पहले चरण की वोटिंग में लोगों में उत्साह देखा गया. वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छी रही. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रचार रैलियों को संबोधित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दूसरे दिन चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए. अमित शाह ने नौशेरा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरक्षण और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर जम्मू-कश्मीर के तीन खानदानों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे. फारूक साहब, कोई भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकता. अब, बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई भी गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता. अगर वहां गोली आई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा'.