दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस विधायक नहीं पहुंचे तो बेटे ने आधिकारिक समीक्षा बैठक में लिया हिस्सा, मच गया बवाल! - WALEED KARRA CONTROVERSY

जम्मू कश्मीर सरकार विवादों में घिर गई है. वह इसलिए क्योंकि, तारिक कर्रा के बेटे वलीद आधिकारिक समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे. ईटीवी भारत संवाददाता मीर फरहत की रिपोर्ट...

तारिक कर्रा के बेटे वलीद आधिकारिक समीक्षा बैठक में शामिल हुए
तारिक कर्रा के बेटे वलीद आधिकारिक समीक्षा बैठक में शामिल हुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 6:10 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 6:25 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की अब्दुल्ला सरकार विवादों में घिर गई है. खबर के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक कर्रा के बेटे वलीद कर्रा मंगलवार को श्रीनगर के बैंक्वेट हॉल में जम्मू-कश्मीर के नौकरशाहों और विधायकों के साथ बैठे देखे गए.

खबर के मुताबिक, श्रीनगर में स्वास्थ्य एंव शिक्षा मंत्री सकीन इटू की अध्यक्षता में एक आधिकारिक समीक्षा बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के बेटे वलीद कर्रा शामिल हुए. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

बैंक्वेट हॉल में दर्जनों विभागों के अधिकारी मौजूद थे. यह बैठक विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने और श्रीनगर जिले में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन करने के लिए बुलाई गई थी. पेशे से डॉक्टर वलीद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उन्होंने कांग्रेस के लिए श्रीनगर शहर में कई राजनीतिक गतिविधियां आयोजित की हैं.

हालांकि आधिकारिक बैठक में उनके शामिल होने से यह विवाद पैदा हो गया है कि विधायक का गैर-निर्वाचित बेटा किसी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित आधिकारिक बैठक में कैसे शामिल हो सकता है. वहीं, दूसरी तरफ वलीद ने इसका बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उनके पिता ने अपनी ओर से बैठकों में शामिल होने के लिए नामित किया है. वलीद कर्रा ने कहा कि उन्हें उनके पिता ने अपना प्रतिनिधि नामित किया है क्योंकि वह पार्टी की गतिविधियों और जिम्मेदारियों में व्यस्त रहते हैं.

वलीद ने ईटीवी भारत से कहा, "कर्रा साहब ने मुझे सेंट्रल शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी नामित किया है. उनके प्रतिनिधि और शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी होने के नाते मुझे आधिकारिक बैठकों में आमंत्रित किया जाता है और मैं उनमें शामिल होता हूं."

श्रीनगर शहर के आठ विधायकों को निमंत्रण मुख्य योजना अधिकारी, श्रीनगर द्वारा डिप्टी कमिश्नर श्रीनगर के कार्यालय से भेजा गया था. डीसी श्रीनगर कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि यह निमंत्रण तारिक हमीद कर्रा को एक विधायक के रूप में भेजा गया था, न कि उनके बेटे को. डीसी श्रीनगर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने ईटीवी भारत को बताया, "उन्हें (वलीद) बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था, वे खुद आए थे. उन्होंने बैठक के दौरान बात नहीं की."

बैठक में मुबारक गुल, सलमान सागर, तनवीर सादिक, अहसान परदेसी और मुश्ताक अहमद गुरु के अलावा डिप्टी कमिश्नर श्रीनगर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट, कमिश्नर एसएमसी डॉ. ओवैस अहमद, निदेशक स्कूल शिक्षा कश्मीर, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कश्मीर और पुलिस और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी गतिविधियों के लिए डोडा और किश्तवाड़ जिलों का दौरा कर रहे तारिक हमीद कर्रा ने श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर को बैठक में शामिल होने में अपनी असमर्थता के बारे में सूचित किया था और अपने बेटे वलीद कर्रा को उनकी ओर से बैठक में शामिल होने की सिफारिश की थी. एक पूर्व विधायक ने कहा कि बैठक में वलीद की भागीदारी 'शिष्टाचार और आधिकारिक प्रोटोकॉल के खिलाफ' थी.

ये भी पढ़ें:नए CEC की नियुक्ति पर राहुल की आपत्ति और तीन नए आपराधिक कानून, क्या बोले उमर अब्दुल्ला

Last Updated : Feb 19, 2025, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details