नई दिल्ली: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस (Andrew Holness) चार दिवसीय भारत की आधिकारिक यात्रा पर सोमवार 30 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे. होलनेस की यह पहली भारत यात्रा होगी. साथ ही जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी होगी. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री होलनेस कई बार बहुपक्षीय बैठकों के दौरान मिल चुके हैं.
30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपनी यात्रा के दौरान पीएम होलनेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री होलनेस का व्यापार एवं उद्योग जगत के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है.
उनकी यात्रा के दौरान भारत और जमैका के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.
भारत और जमैका के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों और क्रिकेट के प्रति जुनून में परिलक्षित होते हैं. इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलने, आर्थिक सहयोग को बढ़ाने और जमैका तथा भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है.
भारत और जमैका के बीच पारंपरिक रूप से इतिहास, संसदीय लोकतंत्र, राष्ट्रमंडल की सदस्यता के साथ क्रिकेट के प्रति प्रेम के सामान्य संबंधों के आधार पर सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.
जमैका गिरमिटिया देशों में से एक है, जिसमें 70,000 भारतीय प्रवासी हैं, जो भारत और जमैका के बीच जीवंत सेतु का काम करते हैं. स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बाद जमैका को मान्यता देने वाले पहले देशों में भारत भी शामिल था. भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंध 12 अगस्त 1962 को स्थापित हुए थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जमैका यात्रा (1975) के बाद 1976 में किंग्स्टन में एक निवासी मिशन की स्थापना की गई थी. भारत में जमैका के निवासी मिशन ने 2020 में काम करना शुरू किया.
भारत-जमैका के बीच मजबूत संबंध
भारत और जमैका खाद्य, स्वास्थ्य, ऊर्जा सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन और आपदा लचीलापन सहित ग्लोबल साउथ के विकासशील देशों की समान चिंताओं को साझा करते हैं. विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर निरंतर सहयोग प्रमुख कारक हैं, जो भारत-जमैका संबंधों को मजबूत करते हैं.
पीएम मोदी से कई बार मिल चुके हैं होलनेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने 2018 में बहुपक्षीय मंचों पर कई बार मुलाकात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2018 में लंदन में CHOGM के दौरान, जुलाई 2018 में दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में और 2 दिसंबर 2018 को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री होलनेस के साथ संक्षिप्त बैठकें की थीं. 4 जुलाई 2019 को प्रधानमंत्री होलनेस ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की और लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी थी.
यह भी पढ़ें-शिगेरू इशिबा का जापान का PM बनना भारत के लिए शुभ संकेत, एक्सपर्ट ने बताई वजह