राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

गला दबाकर लूट की वारदात का पर्दाफाश, गैंग का सरगना 'स्विच ऑफ' गिरफ्तार - गला दबाकर लूट

Jaipur Mansarovar Loot Case, जयपुर पुलिस ने गला दबाकर लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Jaipur Crime
गला दबाकर लूट की वारदात का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 2:13 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति का गला दबाकर लूट करने वाली वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गैंग के सरगना विनय स्वामी उर्फ स्विच ऑफ को मंगलवार रात में धर दबोचा. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 22 फरवरी की रात को मानसरोवर इलाके में एक डॉक्टर का गला दबाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पीड़ित की जेब से 18,500 रुपये नकदी, मोबाइल, पर्स समेत अन्य सामान लूट लिया था. आरोपी के अन्य दो सहयोगी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक मानसरोवर थाना इलाके में 22 फरवरी की रात को एक व्यक्ति का गला दबाकर लूट की वारदात हुई थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर रुद्र प्रकाश के निर्देशन में मानसरोवर थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की गई.

पढे़ं :धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या, घटनास्थल से पुलिस को मिली कुल्हाड़ी

पीड़ित अंशुल द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 22 फरवरी की रात 11:30 बजे फोन पर बातचीत करते हुए मेट्रो मास अस्पताल की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में शिप्रा पथ रोड पर अचानक बदमाशों ने गला दबाकर घसीटते हुए एक कार के पीछे ले जाकर लूटपाट की. गला दबाने से पीड़ित बेसुध हो गया, जिसके बाद दोनों बदमाशों ने पीड़ित की जेब से 18,500 रुपये नकद, मोबाइल और पर्स समेत अन्य सामान निकाल लिया.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया. तकनीकी सहायता प्राप्त की गई और गैंग के बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस ने सूचना और तकनीक सहायता से आरोपी विनय स्वामी उर्फ स्विच ऑफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी के साथ शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करके लूट का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

वारदात का तरीका : पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति को गले से पकड़ कर हाथ से 'लॉक' लगाकर बेहोश करने में स्पेशलिस्ट है. इसी कारण आरोपी विनय स्वामी को स्विच ऑफ के नाम से भी जाना जाता है. इससे पहले आरोपी ने विधायकपुरी थाना इलाके में भी वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात के समय सड़कों पर रेकी करता था. रात के समय अकेला व्यक्ति फोन पर बातचीत करता हुआ दिखने पर अचानक पीछे से जोरदार तरीके से गला दबाकर बेसुध कर देता था. जब व्यक्ति अचेत हो जाता था, उसके बाद विनय अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करके मौके से फरार हो जाता था. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details