झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के आईटीबीपी जवान ने धनबाद में की आत्महत्या, इलेक्शन ड्यूटी में थी तैनाती - ITBP JAWAN COMMITTED SUICIDE

धनबाद में उत्तराखंड के रहने वाले आईटीबीपी जवान ने आत्महत्या कर ली. वो इलेक्शन ड्यूटी पर धनबाद आया था.

itbp-jawan-committed-suicide-in-dhanbad
अस्पताल में मौजूद सीटी एसपी और सीआईएसएफ कमांडेंट (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 12:55 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में तैनात आईटीबीपी के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. आईटीबीपी का जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला था. जवान का नाम संदीप कुमार है. धनबाद के सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी का जवान संदीप कुमार इलेक्शन ड्यूटी में धनबाद आया था. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बिनोद बिहारी महतो कॉलेज में इलेक्शन ड्यूटी में आए जवानों को ठहराया गया था. संदीप कुमार भी बीबीएम कॉलेज में ही ठहरा हुआ था. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अन्य जवानों को गोली की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा उसके सीने में गोली लगी हुई है और वह बेसुध पड़ा हुआ है.

जानकारी देते सिटी एसपी धनबाद (ईटीवी भारत)

जवानों के द्वारा उसे आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां संदीप कुमार ने दम तोड़ दिया. सिटी एसपी ने बताया कि गोली जवान के सीने के दाहिनी ओर लगी थी. वहीं सीआईएसएफ के कमांडेंट के अलावे उनके बल भी मौजूद रहे. एसएनएमएमसीएच में कागजी कार्रवाई पूरी की गई. शव अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय संदीप कुमार की शादी नहीं हुई थी. शादी को लेकर ही अपने परिजनों से फोन पर बातचीत भी की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी को लेकर परिवार से विवाद हुआ था. इसके बाद उसने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें-नागालैंड का आईआरबी जवान सड़क दुर्घटना में घायल, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर

Last Updated : Nov 26, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details