दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता के घर मारा छापा, किराए की गाड़ी में पहुंचे अधिकारी - IT Conducts Raid - IT CONDUCTS RAID

IT Conducts Raid On Congress Leader House: आयकर विभाग (IT) ने उत्तर कन्नड़ जिले के सिरासी में कांग्रेस नेता और केपीसीसी सदस्य दीपक हेगड़े के घर पर छापेमारी की है.अधिकारी दीपक हेगड़े के घर उनके दोस्त शिवराम हेगड़े को भी लेकर पहुंचे हैं.

IT Conducts Raid on Congress leader House
आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता के घर मारा छापा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 12:13 PM IST

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है. इस बीच वोटिंग से पहले कांग्रेस को कर्नाटक में बड़ा झटका लगा है, जहां आयकर विभाग (IT) ने शुक्रवार को उत्तर कन्नड़ जिले के सिरासी में कांग्रेस नेता और केपीसीसी सदस्य दीपक हेगड़े के घर पर छापेमारी की है.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) सदस्य दीपक हेगड़े के डोड्डुर घर का आईटी अधिकारियों ने निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक हुबली से तीन कारों में आए अधिकारियों की टीम में करीब 10 अधिकारी शामिल हैं.

दीपक हेगड़े के बिजनेस पार्टनर को साथ लाए अधिकारी
खबर है कि अधिकारी दीपक हेगड़े के घर उनके दोस्त शिवराम हेगड़े को भी साथ लेकर आए हैं. दोनों बिजनेस पार्टनर हैं. आईटी छापेमारी के मद्देनजर घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है. अधिकारी कारवार, मैंगलोर और हुबली से किराए की कार में सिरासी पहुंचे और सुबह 7 बजे छापेमारी शुरू कर दी. फिलहाल लोगों उनके घर के आस-पास आने से रोक दिया गया है.

7 मई को कर्नाटक में होगी वोटिंग
आयकर विभाग ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की जब 7 मई को कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान होना है. यहां तीसरे चरण में चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेर और शिमोगा की सीटों पर वोटिंग होगी.

दूसरे चरण में 14 सीटों पर डाले गए थे वोट
इससे पहले सूबे की 14 सीटों पर दूसरे चरण के दौरान 14 सीटों पर वोट डाले गए थे. 26 अप्रैल को यहां उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलुरु ग्रामीण, बैंगलुरु उत्तर, बैंगलुरु सेंट्रल, बैंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार की सीटो पर वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल : एचडी. रेवन्ना ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की - Revanna Files Bail Petition

ABOUT THE AUTHOR

...view details