नई दिल्ली:इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाइजेशन (ISRO) ने गुरुवार को स्पैडेक्स सैटेलाइट के डॉकिंग प्रोसेस को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. इसके साथ ही भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम भी दर्ज कर लिया है. स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पैडेक्स) मिशन को 30 दिसंबर 2024 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था.
इसरो ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "गुड मॉर्निंग इंडिया इसरो के स्पैडेक्स मिशन ने ऐतिहासिक डॉकिंग सफलता हासिल की है. इस पल को देखकर गर्व महसूस हो रहा है!". यह ऐतिहासिक क्षण अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 12 जनवरी को दो अंतरिक्ष यान को तीन मीटर की दूरी पर लाने और फिर सैटेलाइट्स को डॉक करने के अपने परीक्षण प्रयास में उन्हें सुरक्षित दूरी पर वापस रखने के कुछ ही दिनों बाद आया है.
डॉकिंग प्रोसेस पूरा करने वाला चौथा देश बना भारत
स्पेस एजेंसी ने कहा, एक ही वस्तु के रूप में दो उपग्रहों का नियंत्रण भी सफल रहा. मिशन पर एक अपडेट में कहा गया, "आने वाले दिनों में अनडॉकिंग और पावर ट्रांसफर चेक का पालन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद अंतरिक्ष में डॉकिंग प्रोसेस करने वाला चौथा देश बन गया है.