बेंगलुरु :भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) चीफ डॉ. एस सोमनाथ कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि कैंसर होने की जानकारी उन्हें भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 के लॉन्च के दिन मिली. इसरो चीफ सोमनाथ ने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च के समय उन्हें अपने स्वास्थ्य को लेकर दिक्कत थी. हालांकि उस समय उन्हें कैंसर के बारे में पता नहीं था. इतना ही नहीं मैं इसके बारे में समझ भी नहीं पाया था.
बता दें कि 2 सितंबर 2023 को आदित्य एल1 लॉन्च हुआ किया गया था. उसी दिन उनको कैंसर होने के बारे में जानकारी मिली थी, इससे उनके परिवार के साथ ही सहकर्मियों के लिए बहुत बड़ा झटका था. सोमनाथ का 2 सितंबर को नियमित स्कैन हुआ था, जिसमें जांच के दौरान पता चला था कि उनके पेट में कैंसर है. बीमारी के बारे में पता चलने के बाद सोमनाथ आगे की जांच के लिए चेन्नई गए. यहां पर उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई.