पानीपत:भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को बांग्लादेश के रास्ते असम में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए ISIS के इंडिया चीफ हैरिस फारूकी के साथ उसके साथी रेहान उर्फ अनुराग को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद हैरिस फारूकी का उत्तराखंड के देहरादून से तो रेहान का हरियाणा के पानीपत से कनेक्शन भी सामने आ गया. रेहान उर्फ अनुराग पानीपत के दीवाना गांव का रहने वाला है. दीवाना गांव के लोगों ने बताया कि रेहान बने अनुराग ने पिता की मौत के बाद ही गांव छोड़ दिया था.
दीवाना गांव से अनुराग का कनेक्शन: वर्तमान में रेहान उर्फ अनुराग भारतीय रेलवे में अधिकारी था. गांव के लोगों को नहीं पता कि अनुराग सिंह ने कब धर्म बदलकर अपना नाम रेहान रखा. बताया जा रहा है कि रेहान उर्फ अनुराग का परिवार खेती बाड़ी करता था. आज भी दीवाना गांव में उनकी जमीन है. बताया जा रहा है कि परिवार ने अपना मकान तो बेच दिया. लेकिन गांव में कुछ प्लॉट भी हैं, जिन्हें देखने के लिए अक्सर रेहान की मां गांव में आती-जाती रहती थी.
कैसे बना अनुराग से रेहान:इनपुट यह मिल रहे हैं कि जब अनुराग दिल्ली में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था, तो उसकी मुलाकात एक बांग्लादेशी युवती से हुई थी. जानकारी मिली है कि युवती ने अनुराग का ब्रेन वॉश कर दिया. बांग्लादेश की रहने वाली युवती ISIS के संपर्क में है और युवक-युवतियों का ब्रेन वॉश कर संगठन में शामिल कराती है. उसने अनुराग से निकाह किया और इस्लाम धर्म कबूल कराया. जिसके बाद अनुराग रेहान बन गया. अब रेहान भारत के ISIS संगठन के साथ मिलकर युवक-युवतियों का ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करवाता था.