रांची:कहते हैं कि अगर प्यार सच्चा हो तो कोई भी सरहदें मायने नहीं रखती. कुछ ऐसे ही खबर रांची की है. फिलीपींस की इरा फ्रांसिस्का बरनासोल और रांची के पीतांबर का प्यार आखिरकार मंजिल तक पहुंच ही गया. इरा और पीताम्बर दोनों राजधानी रांची में शादी कर एक-दूजे के लिए हो गए. रांची में पहले हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी हुई. इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी किया.
कोर्ट में हुई इरा-पीतांबर की शादी
फिलीपींस की रहने वाली इरा फ्रांसिस्का बरनासोल रांची के पीताम्बर की दुल्हन बन गई हैं. शनिवार को रांची के हिनू स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. हिनू रजिस्टार बाल्मीकि साहू ने इरा और पीताम्बर को शादी का सर्टिफिकेट दिया. हिनू रजिस्टार बाल्मीकि साहू ने बताया कि फिलिपींस की रहने वाली इरा और रांची के रहने वाले पीतांबर कुमार सिंह ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद दोनों की शादी कानूनी तरीके से करवायी गई.
शादी के बंधन में बंधे इरा और पीतांबर (ETV BHARAT) फिलीपींस में हुई मोहब्बत
रांची के धुर्वा निवासी पीताम्बर कुमार सिंह दुबई में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. वहीं, पीताम्बर की मुलाकात फिलीपींस की रहने वाली इरा फ्रांसिस्का बरनासोल से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे का साथ जीवन भर निभाने का मन बना लिया. लेकिन पीताम्बर के परिवार वाले पहले इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए.
दोनों किए कोर्ट मैरिज (ETV BHARAT) परिवार को मनाया फिर हिन्दू रिवाज से हुई शादी
अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए पीताम्बर इरा को लेकर रांची पहुंच गए. जहा दोनों ने मिलकर परिवार वालों को शादी के लिए राजी कर लिया. घर वालों ने हिन्दू रीति रिवाज से इरा और पीताम्बर की धूम धाम से शादी करवाई. शादी के जोड़े में इरा एकदम भारतीय दुल्हन जैसी ही लग रही थी. दोनों अब बेहद खुश हैं, क्योंकि उनके प्यार को भारत में मंजिल मिल गई.
शादी के जोड़े में इरा और पीतांबर (ETV BHARAT) ये भी पढ़ें:पोलैंड पढ़ने गए थे तमिलनाडु के रामाशन...रब ने बना दी जोड़ी और ले आए विदेशी दुल्हनिया
लाल जोड़े में बिन बालों की दुल्हनिया, फैशन इन्फ्लुएंसर ने बाल्ड लुक में लिए 7 फेरे, वायरल हुईं तस्वीरें