छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

रेड्डी अन्ना एप से आईपीएल सट्टा, रायपुर पुलिस ने दिल्ली से आरोपियों को पकड़ा - IPL Betting

IPL betting from Reddy Anna रायपुर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. सभी आरोपी दिल्ली से पकड़े गए हैं.ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले अनिल आहूजा की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की.

IPL BETTING
रेड्डी अन्ना एप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 7:45 PM IST

Updated : May 24, 2024, 9:12 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड्डी अन्ना पैनल से जुड़े सट्टेबाजी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी इंटर स्टेट आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी दिल्ली में बैठकर रेड्डी अन्ना आर 555 पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे का संचालन कर रहे थे. पकड़े गए आरोपी दिल्ली में फ्लैट किराए पर लेकर पैनल का संचालन किया करते थे.

सट्टा के आरोपियों तक ऐसे पहुंची रायुपर पुलिस: रायपुर पुलिस को दिल्ली में आरोपियों के छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर दिल्ली रवाना किया गया. आरोपी दिल्ली के मोहन गार्डन शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आईपीएल सट्टा का संचालन कर रहे थे. पुलिस ने पहले तो फ्लैट में रेकी की जिसके बाद दबिश देकर इन आरोपियों को पकड़ा. पकड़े गए आरोपी रोहित क्षितिज, जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. रवि शंकर सिंह, जिला बलिया यूपी का रहने वाला है. जीत नारायण पांडेय, जिला हरगाखांची नेपाल का रहने वाला है. शुभम निषाद, सहसपुर लोहारा जिला कवर्धा का रहने वाला है. ईश्वरी पांडेय, जिला कपिल बस्ती नेपाल का रहने वाला है.

साल 2024 में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अब तक 10 मामलों में 67 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन 67 सटोरियों के पास से 110 करोड़ रुपए सट्टा के लेनदेन की जानकारी मिली है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. इसके पहले पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के मामले में आरोपी अनिल आहूजा को गिरफ्तार किया था. अनिल आहूजा से पूछताछ और उसकी निशानदेही के आधार पर मुखबिर से सूचना मिलने पर 5 आरोपियों को दबिश देकर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया."-संदीप मित्तल, एडिशनल एसपी, क्राइम

4 लाख का सामान बरामद: सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 4 चेकबुक, 6 पासबुक, 22 एटीएम कार्ड, 1 कैलकुलेटर और 1 वाई-फाई राउटर बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 222 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है.

बलौदाबाजार में सट्टा पट्टी पर पुलिस का एक्शन, कैश के साथ 9 सटोरिए पकड़ाए
सक्ती पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ तेज की फील्डिंग, एक सट्टेबाज का विकेट गिरा, ओडिशा से जुड़ें हैं तार - Sakti police arrested bookie
IPL 2024 में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार एक फरार - online betting
Last Updated : May 24, 2024, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details