उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

1 मार्च से ऋषिकेश में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, जुटेंगे देश और दुनिया के साधक - INTERNATIONAL YOGA FESTIVAL 2025

ऋषिकेश में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 की तैयारियां तेज, 1 मार्च से 7 मार्च तक चलेगा महोत्सव,योग की विधाओं से रूबरू होंगे साधक

INTERNATIONAL YOGA FESTIVAL 2025
योग करते प्रतिभागी (फाइल फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 5:59 PM IST

देहरादून:योग की वैश्विक राजधानी के रूप में पहचाने जाने वालेऋषिकेश में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 आयोजित होने वाला है. जो आगामी 1 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित होगा. जिसे गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कराया जा रहा है. जिसमें देश और दुनिया के योगाचार्य, योग साधक जुटेंगे.

एक मार्च को सीएम धामी करेंगे शुभारंभ:गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव ऋषिकेश के गंगा रिसोर्ट में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन 1 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. योग महोत्सव में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त योगाचार्य तमाम साधकों और प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों एवं ध्यान विधियों का अभ्यास कराएंगे.

योग महोत्सव के दौरान रोजाना विभिन्न सत्रों में योग प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी. साथ ही आध्यात्मिक संतों के प्रवचन भी होंगे. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में आध्यात्मिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल होंगी. जो अपने विचार साझा करेंगी. जिससे प्रतिभागियों को गहरी आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होगी.

उत्तराखंड की पूरी दुनिया में योग और अध्यात्म की भूमि के रूप में पहचान हैं. ऋषिकेश न केवल योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक भी है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से पूरी दुनिया को भारत की इस प्राचीन विधा का लाभ मिल सकेगा. मैं सभी योग प्रेमियों एवं साधकों से इस महोत्सव में भाग लेने का आह्वान करता हूं. - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

बता दें कि हर साल ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव यानी इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जिसमें योग साधकों को योग की अनेक विधाओं को सिखाया जाता है. इस दौरान देश और दुनिया के योग साधकों का जमावड़ा योग नगरी और तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगा रहता है. वहीं, विदेशी साधक भी योग सीखने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details