पटना/समस्तीपुर:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को खास तरीके से सम्मान दिया गया और उनकी प्रतिभा को सलाम किया गया. इस मौके पर महिला पायलट और उनकी वुमनिया टीम ने पटना से विमान उड़ाकर यात्रियों को गुवाहाटी तक पहुंचाया तो वहीं समस्तीपुर रेल मंडल की सारी जिम्मेदारी आधी आबादी के कंधों पर रही.
पटना से गुवाहाटी ऑल वूमन उड़ान:स्पाइस जेट की विमान संख्या sg 8104 को महिला पायलट कैप्टन रचिता मट्ठा और को पायलट कैप्टन गरिमा नेगी ने उड़ाया. महिला दिवस को लेकर विमान के केबिन क्रू में भी सभी महिला सदस्य मौजूद रहीं. पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के मैनेजर सैयद हसन के अनुसार हर साल महिला दिवस के अवसर पर स्पाइसजेट अपने महिला पायलट से ही विमान को संचालित कराता है.
"साथ ही हमारी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा केबिन क्रू के मेंबर भी महिला ही हो. पटना से गुवाहाटी जाने वाले विमान को महिला पायलट और को पायलट ने ही गुवाहाटी तक पहुंचा है. इस विमान में यात्रियों की संख्या 189 थी और यह विमान दिन में 2:30 बजे पर पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए टेक ऑफ किया था."-सैयद हसन, मैनेजर, स्पाइसजेट
रेलवे ने दी आधी आबादी को खास जिम्मेदारी : समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन ने खास तरीकों से इन आधी आवादी को सम्मान दिया. दरअसल इस खास मौके पर इस डिवीजन के लगभग सभी अहम विंग्स की बागडोर महिलाओं के हाथ मे दी गयी. ट्रेनों को लेकर महिला पायलट निकली. वहीं सुरक्षा व अन्य जगहों की जवाबदेही भी आधी आबादी के जिम्मे रही.