उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

रामनगरी अयोध्या में बेची जा रही थीं कीड़े लगीं मिठाइयां; रक्षाबंधन में खपाने की थी तैयारी, नष्ट कराई गईं - Rotten sweets seized in Ayodhya

रामनगरी में रक्षाबंधन पर कीड़े लगीं मिठाइयां खपाने की तैयारी थी. शिकायत मिलने पर खाद्य एवं रसद विभाग ने मिठाई की कई दुकानों पर छापामारी की. जांच के दौरान मिठाइयों में कीड़े रेंगते मिले. करीब 27720 रुपये की मिठाइयां जब्त की गईं हैं.

अयोध्या में कीड़े लगीं मिठाइयां नष्ट कराई गईं.
अयोध्या में कीड़े लगीं मिठाइयां नष्ट कराई गईं. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 5:02 PM IST

अयोध्या: रामनगरी में रक्षाबंधन पर कीड़े लगीं मिठाइयां खपाने की तैयारी थी. शिकायत मिलने पर खाद्य एवं रसद विभाग ने मिठाई की कई दुकानों पर छापामारी की. जांच के दौरान मिठाइयों में कीड़े रेंगते मिले. करीब 27720 रुपये की सड़ी हुईं मिठाइयां जब्त की गईं हैं. खाद्य विभाग ने जब्त मिठाइयों नष्ट करा दिया है. साथ ही कई उत्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. बता दें कि पर्व के मद्देनजर विभाग लगातार अभियान चला रहा है.

अयोध्या में मिठाई की दुकान में जांच करते अधिकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

जिला प्रशासन के द्वारा गठित की गई खाद्य विभाग की टीम ने अयोध्या में मिठाई की दुकानों पर बुधवार को छापेमारी की. जिसमें रस कुंज मिठाई की दुकान के कारखाने पर जब जांच की तो वहां खराब मिठाइयां मिलीं. विभाग के अधिकारी मानिकचंद्र ने बताया कि बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी हुई. इस दौरान 27720 रुपये की खराब मिठाइयां जब्त की गईं. इन मिठाइयों में कीड़े रेंग रहे थे. इसमें छेना, परवल और राजभोग मिठाई शामिल है. साथ ही बूंदी, बूंदी के लड्डू, पनीर और छेने की सैंपलिंग कराई गई है. दुकान मालिक को चेतावनी भी दी गई है.

मानिकचंद्र ने बताया कि बीते कई दिनों से खराब मिठाइयों को बेचने की शिकायत आ रही थी. इसी के बाद यह कार्रवाई की गई. बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व करीब है. इस दौरान मिठाइयों में मिलावट की शिकायतें आम रहती हैं. इसी के मद्देनजर रामनगरी में छापेमारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : हे राम! अयोध्या में रामपथ और भक्ति पथ पर लगीं 50 लाख रुपये की फैंसी लाइटें चुरा ले गए चोर - Ayodhya Rampath lights stolen

ABOUT THE AUTHOR

...view details