अयोध्या: रामनगरी में रक्षाबंधन पर कीड़े लगीं मिठाइयां खपाने की तैयारी थी. शिकायत मिलने पर खाद्य एवं रसद विभाग ने मिठाई की कई दुकानों पर छापामारी की. जांच के दौरान मिठाइयों में कीड़े रेंगते मिले. करीब 27720 रुपये की सड़ी हुईं मिठाइयां जब्त की गईं हैं. खाद्य विभाग ने जब्त मिठाइयों नष्ट करा दिया है. साथ ही कई उत्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. बता दें कि पर्व के मद्देनजर विभाग लगातार अभियान चला रहा है.
जिला प्रशासन के द्वारा गठित की गई खाद्य विभाग की टीम ने अयोध्या में मिठाई की दुकानों पर बुधवार को छापेमारी की. जिसमें रस कुंज मिठाई की दुकान के कारखाने पर जब जांच की तो वहां खराब मिठाइयां मिलीं. विभाग के अधिकारी मानिकचंद्र ने बताया कि बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी हुई. इस दौरान 27720 रुपये की खराब मिठाइयां जब्त की गईं. इन मिठाइयों में कीड़े रेंग रहे थे. इसमें छेना, परवल और राजभोग मिठाई शामिल है. साथ ही बूंदी, बूंदी के लड्डू, पनीर और छेने की सैंपलिंग कराई गई है. दुकान मालिक को चेतावनी भी दी गई है.