इंदौर। देश भर में जलकुंभी की चुनौती से जूझ रहे जल स्रोतों को अब नष्ट होने से बचाया जा सकेगा. दरअसल केरल के वनस्पति एवं जंतु विज्ञान विशेषज्ञ डॉ नागेंद्र प्रभु ने जलकुंभी से आसान तरीके से कागज बनाने के साथ अन्य कई उत्पाद बनाकर जलकुंभी से मुक्ति की राह आसान कर दी है. यही वजह है कि अब उनके इंस्टिट्यूट में बड़े पैमाने पर कागज के साथ तरह-तरह के उपकरण अब जलकुंभी से तैयार किए जा रहे हैं. Solving Water Hyacinth Problem
आसानी से नष्ट होगा जलकुंभी
जलीय खरपतवार के रूप में भारतीय नदियों जल स्रोतों और पोखरों के लिए चुनौती बन चुका जलकुंभी का पौधा अब आसानी से नष्ट किया जा सकेगा. दरअसल जलकुंभी का अब तक कोई प्राकृतिक अथवा जलीय शत्रु नहीं होने के कारण इससे न केवल जल स्रोत बल्कि जल संरचना में रहने वाले जीव जंतु और पारिस्थितिक तंत्र को खतरा होता है. यह पौधा पानी पर इतनी तेजी से वृद्धि करता है कि पानी में ऑक्सीजन की कमी के साथ जल स्रोत का पारिस्थितिकी तंत्र बिगड़ जाता है. धीरे-धीरे करके बाद में जल स्रोत नष्ट होने की कगार पर आ जाता है.
जलकुंभी से मुक्ति की युक्ति
जलकुंभी को लेकर सबसे बड़ी चुनौती यह भी है कि जल स्रोतों से इसे बार-बार हटाने के बाद भी यह फिर से पानी के तल उगने के बाद फिर तेजी से विकसित हो जाता है. इसी परेशानी के मद्देनजर केरल के वनस्पति एवं जंतु विज्ञान विशेषज्ञ डॉ नागेंद्र प्रभु ने जलकुंभी से मुक्ति के लिए जो युक्ति निकाली उसके तहत इस पौधे को छोटे से प्रयास की बदौलत कागज में तब्दील किए जाने लगा. इतना ही नहीं जो कागज तैयार हुआ वह उत्कृष्ट श्रेणी का और आकर्षक स्वरूप में तैयार किया जाने लगा. इसमें भी खास बात यह रही की जलकुंभी से ग्रामीण स्तर पर ही कागज बनाने की पहला रंग लाई.